ETV Bharat / city

एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने अजमेर में किया पोस्टर का विमोचन - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन मंगलवार को अजमेर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 के पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने सभी विभागों में इन पोस्टर को लगाने के निर्देश दिए.

Ajmer news, Anti Corruption Bureau
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने अजमेर में किया पोस्टर का विमोचन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:26 PM IST

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन मंगलवार को अजमेर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 के पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही एसीबी के अधिकारियों को सभी विभागों में इन पोस्टर को लगाने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में एसीबी के अधिकारियों के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग भ्रष्ट कार्मिकों खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा पाते थे.

एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने अजमेर में किया पोस्टर का विमोचन

अब 1064 हेल्पलाइन शुरू होने के बाद काफी संख्या में केस सामने आने लगे हैं और उक्त भ्रष्ट कार्य में कोई खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अजमेर में आज पोस्टर का विमोचन किया है और सभी भागों में से लगाने के दिशा निर्देश दिया है. एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि पूर्व में परिवादी के पास नहीं होने पर विभाग की कार्रवाई नहीं कर पाता था. अब सरकार से एक विशेष फंड के जरिए राशि लेकर ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी, जो कि परिवादी के रुपए नहीं होने के कारण बच रहे थे.

यह भी पढ़ें- भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

उन्होंने कहा कि जिन परिवादियों ने ट्रैप की कार्रवाई करवाई है, उनके काम रुक जाते थे. ऐसे में एसीबी ने अब उन परिवादियों के काम करवाने को भी प्राथमिकता में शामिल किया है. इसके लिए सरकार को भी पत्र लिखे जाते हैं. इस तरह की कार्रवाई से परिवारों में एसीबी के प्रति विश्वास बढ़ेगा और भ्रष्ट लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. इस दौरान एसीबी अजमेर एसपी समीर कुमार सिंह, एएसपी भोलाराम यादव, सीपी शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन मंगलवार को अजमेर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 के पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही एसीबी के अधिकारियों को सभी विभागों में इन पोस्टर को लगाने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में एसीबी के अधिकारियों के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग भ्रष्ट कार्मिकों खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा पाते थे.

एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने अजमेर में किया पोस्टर का विमोचन

अब 1064 हेल्पलाइन शुरू होने के बाद काफी संख्या में केस सामने आने लगे हैं और उक्त भ्रष्ट कार्य में कोई खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अजमेर में आज पोस्टर का विमोचन किया है और सभी भागों में से लगाने के दिशा निर्देश दिया है. एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि पूर्व में परिवादी के पास नहीं होने पर विभाग की कार्रवाई नहीं कर पाता था. अब सरकार से एक विशेष फंड के जरिए राशि लेकर ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी, जो कि परिवादी के रुपए नहीं होने के कारण बच रहे थे.

यह भी पढ़ें- भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

उन्होंने कहा कि जिन परिवादियों ने ट्रैप की कार्रवाई करवाई है, उनके काम रुक जाते थे. ऐसे में एसीबी ने अब उन परिवादियों के काम करवाने को भी प्राथमिकता में शामिल किया है. इसके लिए सरकार को भी पत्र लिखे जाते हैं. इस तरह की कार्रवाई से परिवारों में एसीबी के प्रति विश्वास बढ़ेगा और भ्रष्ट लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. इस दौरान एसीबी अजमेर एसपी समीर कुमार सिंह, एएसपी भोलाराम यादव, सीपी शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.