अजमेर. एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ता, बोर्ड कार्यालय के बाहर लामबन्द हुए. जहां उन्होंने सांकेतिक रूप से कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया.
यहां प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ता कार्यालय परिसर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को देखकर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने चैनल गेट बंद कर दिया. काफी जोर-आजमाइश के बाद चैनल गेट खुलवा कर एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहली मंजिल पर बोर्ड अध्यक्ष के दफ्तर तक पहुंचे.
जहां कार्यकर्ताओं को देखकर मौजूद स्टाफ ने चैनल गेट पर ताला लगा दिया. कार्यकर्ताओं से बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने बातचीत की. कार्यकर्ताओं ने बोर्ड सचिव से मांग की है कि 12वीं कला वर्ग का परिणाम बिना प्रायोगिक परीक्षा के अंकों को शामिल किए बिना जारी नहीं किया जाए. इसके लिए बोर्ड समस्त स्कूलों को विज्ञप्ति जारी करे.
पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें
जिससे जो विद्यार्थी प्रयोगिक परीक्षा से वंचित रह गए हैं, स्कूल उनके प्रायोगिक परीक्षा लेकर उनके अंक बोर्ड को भेजें. जिससे विद्यार्थियों का मूल्यांकन सही से हो सके. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बोर्ड वाहवाही के चक्कर में परिणाम जारी कर रहा है. बोर्ड ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, तो एबीवीपी बड़ा आंदोलन करेगी.