ETV Bharat / city

AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर महंगाई के खिलाफ बजाई थालियां

अजमेर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर महंगाई के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया. आप पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ने से खाद्य वस्तुओं की महंगाई आसमान छू रही है. आप पार्टी की अजमेर संभाग प्रभारी का कहना है, कोरोना भगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने थालियां बजवाई थीं तो क्या हम देश से महंगाई भगाने के लिए थालियां नहीं बजा सकते?

ajmer news  Aam Aadmi Party  आम आदमी पार्टी  अजमेर न्यूज  महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन  आप के कार्यकर्ताओं ने बजाई थालियां  पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम  Increased price of petrol diesel  AAP workers played plates
महंगाई के खिलाफ बजाई थालियां
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:14 PM IST

अजमेर. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने थालियां बजाईं. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल आप पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया, महंगाई के खिलाफ जयपुर और अजमेर में आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अजमेर में पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी मौजूद हैं.

महंगाई के खिलाफ बजाई थालियां

शास्त्री ने कहा, आप पार्टी लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि देश में बढ़ रही महंगाई को कम करने की आवश्यकता है. इसके अलावा देश और राज्य में महिलाओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, इसका भी आप पार्टी ने विरोध जताया है. आप पार्टी की संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कहा, प्रदेश में महिला अत्याचारों की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार विफल है. प्रदेश के एक थाने में महिला पीड़िता परिवादी के साथ थाने में प्रभारी ने दुष्कर्म किया. किशनगढ़ में घर में घुसकर लड़की को अगवा किया जाता है. ऐसी घटनाएं झकझोर देने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर: बढ़ती महंगाई के खिलाफ संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने निकाली साइकिल रैली

महिला दिवस पर इसी का विरोध जताने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त है. लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही कुछ नहीं कर रही है. क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होते जा रहे हैं, लेकिन दाम कम करने की वजह इन पर कर बढ़ाया जा रहा है. रसोई गैस के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब तबके के लोगों के लिए असहनीय हो गया है. सरकार मजबूर कर रही है कि लोग पेड़ों को काटे और पहले की तरह चूल्हे पर खाना पकाएं.

अजमेर. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने थालियां बजाईं. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल आप पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया, महंगाई के खिलाफ जयपुर और अजमेर में आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अजमेर में पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी मौजूद हैं.

महंगाई के खिलाफ बजाई थालियां

शास्त्री ने कहा, आप पार्टी लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि देश में बढ़ रही महंगाई को कम करने की आवश्यकता है. इसके अलावा देश और राज्य में महिलाओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, इसका भी आप पार्टी ने विरोध जताया है. आप पार्टी की संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कहा, प्रदेश में महिला अत्याचारों की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार विफल है. प्रदेश के एक थाने में महिला पीड़िता परिवादी के साथ थाने में प्रभारी ने दुष्कर्म किया. किशनगढ़ में घर में घुसकर लड़की को अगवा किया जाता है. ऐसी घटनाएं झकझोर देने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर: बढ़ती महंगाई के खिलाफ संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने निकाली साइकिल रैली

महिला दिवस पर इसी का विरोध जताने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त है. लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही कुछ नहीं कर रही है. क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होते जा रहे हैं, लेकिन दाम कम करने की वजह इन पर कर बढ़ाया जा रहा है. रसोई गैस के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब तबके के लोगों के लिए असहनीय हो गया है. सरकार मजबूर कर रही है कि लोग पेड़ों को काटे और पहले की तरह चूल्हे पर खाना पकाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.