जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है. इसके जरिए करोड़ों रुपए के एमओयू कर प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश का दावा किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने इन दावों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भाजपा सरकार के राइजिंग राजस्थान में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है.
हाल ही में एजुकेशन प्री समिट के दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ रुपए के 425 एमओयू पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 एमओयू में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उन्होंने कहा, हकीकत ये है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग एवं दबाव बनाकर निजी शिक्षण संस्थानों को महत्वहीन एमओयू के लिए बाध्य कर रही है.
भाजपा सरकार के राइजिंग राजस्थान में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 7, 2024
एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 MoU में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
हकीकत ये है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग…
निवेश के फर्जी एमओयू के लिए कर रहे बाध्य : गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर एक बयान में कहा, 'सरकार ने निवेश के नाम पर सिर्फ निजी शिक्षण संस्थानों की पूर्व में विद्यमान परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करके एमओयू तैयार किए हैं. इन एमओयू में कोई नया निवेश नहीं है. निवेश के फर्जी एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए संस्थानों को विवश किया जा रहा है. भाजपा सिर्फ जनता को भ्रमित और धोखा देने का काम कर रही है. वक्त आने पर पूरी जानकारी जनता के समक्ष रखी जाएगी.'