ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल - डोटासरा का प्रदेश सरकार पर प्रहार

एजुकेशन प्री समिट में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ के एमओयू पर गोविंद सिंह डोटासरा ने उठाए सवाल.

कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने उठाए सवाल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 12:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है. इसके जरिए करोड़ों रुपए के एमओयू कर प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश का दावा किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने इन दावों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भाजपा सरकार के राइजिंग राजस्थान में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है.

हाल ही में एजुकेशन प्री समिट के दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ रुपए के 425 एमओयू पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 एमओयू में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उन्होंने कहा, हकीकत ये है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग एवं दबाव बनाकर निजी शिक्षण संस्थानों को महत्वहीन एमओयू के लिए बाध्य कर रही है.

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में 28 हजार करोड़ से अधिक के हुए 507 एमओयू, सीएम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के द्वार

निवेश के फर्जी एमओयू के लिए कर रहे बाध्य : गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर एक बयान में कहा, 'सरकार ने निवेश के नाम पर सिर्फ निजी शिक्षण संस्थानों की पूर्व में विद्यमान परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करके एमओयू तैयार किए हैं. इन एमओयू में कोई नया निवेश नहीं है. निवेश के फर्जी एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए संस्थानों को विवश किया जा रहा है. भाजपा सिर्फ जनता को भ्रमित और धोखा देने का काम कर रही है. वक्त आने पर पूरी जानकारी जनता के समक्ष रखी जाएगी.'

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है. इसके जरिए करोड़ों रुपए के एमओयू कर प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश का दावा किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने इन दावों पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भाजपा सरकार के राइजिंग राजस्थान में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है.

हाल ही में एजुकेशन प्री समिट के दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ रुपए के 425 एमओयू पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 एमओयू में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे. उन्होंने कहा, हकीकत ये है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग एवं दबाव बनाकर निजी शिक्षण संस्थानों को महत्वहीन एमओयू के लिए बाध्य कर रही है.

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में 28 हजार करोड़ से अधिक के हुए 507 एमओयू, सीएम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के द्वार

निवेश के फर्जी एमओयू के लिए कर रहे बाध्य : गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर एक बयान में कहा, 'सरकार ने निवेश के नाम पर सिर्फ निजी शिक्षण संस्थानों की पूर्व में विद्यमान परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करके एमओयू तैयार किए हैं. इन एमओयू में कोई नया निवेश नहीं है. निवेश के फर्जी एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए संस्थानों को विवश किया जा रहा है. भाजपा सिर्फ जनता को भ्रमित और धोखा देने का काम कर रही है. वक्त आने पर पूरी जानकारी जनता के समक्ष रखी जाएगी.'

Last Updated : Nov 8, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.