अजमेर. शहर के सड़कों की बिगड़ी हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रोष जताया. वहीं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की. पार्टी की जिला अध्यक्ष मीना त्यागी और कार्यकर्ताओं ने दिए ज्ञापन में बताया कि शहर के अधिकांश इलाकों की सड़कें उधड़ी हुई है.
जिससे वाहन चालक या पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण हादसे घटित हो रहे हैं. उन्होंने नगर निगम आयुक्त से शीघ्र सड़कों की मरम्मत कर आमजन को राहत देने की मांग की है.
मीना ने बताया कि लगातार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग परेशान हैं. क्षेत्र की सड़कें टूटी हुई है, वहीं रामगंज, कल्याणीपुरा, गुलाब बाड़ी, दौराई सहित कुछ क्षेत्रों में तो सड़कें बनने के बाद भी टूटी हुई है. अब ऐसे में लगातार सड़कें टूटने के बाद में हादसे भी हो रहे हैं.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया
शीघ्र सड़कों की मरम्मत की मांग
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम के बाहर विरोध करते हुए देविका चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है कि जल्द से जल्द क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनमें विकास कार्य किए जाएं. जिस तरह से लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे हैं. उन्हें जल्द ही निस्तारण किया जाए. सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ नाली और सड़कों से संबंधी समस्याओं को पूरा किया जाए.