अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स चल रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन यहां पहुंचे हैं. जायरीन के साथ ही यहां जेबतराश गिरोह भी पहुंचते हैं. दरगाह क्षेत्र के लाखन कोटड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक किशोर के साथ जेबतराशी के शक के चलते जमकर मारपीट की जा रही है. जायरीन ही नहीं बल्कि दरगाह बाजार के व्यापारी और राहगीर भी अपना हाथ किशोर पर साफ करते नजर आ रहे हैं.
किशोर उन लोगों से हाथ जोड़कर माफ करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन इसका किसी पर कोई असर नहीं हो रहा है. लोगों ने किशोर की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले भी नहीं किया और उसे चलता कर दिया. कहा यह भी जा रहा है कि किशोर के पास जब चोरी किया माल नहीं मिला तो लोगों ने उसे छोड़ दिया.
यह भी पढ़े: अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में पहली बार पेश हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर
पूर्व में भी दरगाह क्षेत्र और अन्य इलाकों में बेरहमी से मारपीट के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिसमें जायरीन दंपती ने युवती के बाल खींचने और पुलिसकर्मी के साथ जायरीन का मारपीट का वीडियो भी शामिल रहा. हालांकि इसमें पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.