ETV Bharat / city

अजमेर : लॉकडाउन की आशंका...बस स्टैंड पर उमड़े लोग, दिन भर लगा रहा तांता - Ajmer lock down is feared

प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करने के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया है. इससे लोगों में कर्फ्यू आगे बढ़ने को लेकर संशय की स्थिति बन गई.

crowd of passengers at the bus stand in Ajmer
बस स्टैंड पर उमड़े लोग, दिन भर लगा रहा तांता
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:06 PM IST

अजमेर. प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करने के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया है. इससे लोगों में कर्फ्यू आगे बढ़ने को लेकर संशय की स्थिति बन गई. यही वजह रही कि बस स्टैंड पर सुबह से ही मेले जैसा माहौल रहा. बसों में सफर करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अजमेर में हाल-ए-कर्फ्यू

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रोडवेज बसों के संचालन को मुक्त रखा गया है. वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन समय पर सार्वजनिक नहीं होने की वजह से लोगों में गफलत की स्थिति बनी रही. लोग अपने गंतव्य की यात्रा के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचते रहे. बस स्टैंड पर प्रत्येक विंडो के सामने लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. कुछ लोग शादी समारोह में शिरकत करने के लिए रोडवेज बसों से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए आए तो कुछ अपने घरों को लौटने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे.

ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की रोडवेज बस स्टैंड पर धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. वहीं बसें भी ठसा ठस यात्रियों से भरी हुई नजर आई. भीड़-भाड़ में कोरोना का इलाज की पालना करवाने के लिए रोडवेज में स्टाफ की कमी साफ नजर आई. केवल लाउडस्पीकर पर ऐलान के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया. दोपहर तक वीकेंड कर्फ्यू में रोडवेज का संचालन होगा अथवा नही इसको लेकर अधिकारियों के पास भी कोई सूचना नही थी.

पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की आहट, पलायन 2.0 शुरू...मेहनताना छोड़ भूखे-प्यासे रवाना हो रहे प्रवासी मजदूर

करीब 4:00 बजे वीकेंड कर्फ्यू में रोडवेज बसों के संचालन को मुक्त रखे जाने के आदेश मिलने के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने यात्रियों को किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश जारी किए. रोडवेज के प्रबंधक ( प्रशासन ) अशोक भारद्वाज ने बताया कि लोगों को 2 दिन के वीकेंड कर्फ्यू की बजाए लग रहा है कि लॉकडाउन ज्यादा बढ़ सकता है. इस कारण लोग अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंड पहुंच रहे हैं.

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें लगाई हैं. अजमेर रोडवेज के प्रबंधक राकेश सारस्वत ने बताया कि कोरोना की वजह से पहले रोडवेज पर यात्री भार कम था. शादियों के सीजन की वजह से लोग इन दिनों रोडवेज की बसों में ज्यादा यात्रा कर रहे थे. वीकेंड कर्फ्यू में लोगों को किसी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वीकेंड कर्फ्यू से रोडवेज संचालन को मुक्त रखा गया है. यात्री भार के अनुसार रोडवेज का संचालन होता रहेगा.

अजमेर. प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करने के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया है. इससे लोगों में कर्फ्यू आगे बढ़ने को लेकर संशय की स्थिति बन गई. यही वजह रही कि बस स्टैंड पर सुबह से ही मेले जैसा माहौल रहा. बसों में सफर करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अजमेर में हाल-ए-कर्फ्यू

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रोडवेज बसों के संचालन को मुक्त रखा गया है. वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन समय पर सार्वजनिक नहीं होने की वजह से लोगों में गफलत की स्थिति बनी रही. लोग अपने गंतव्य की यात्रा के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचते रहे. बस स्टैंड पर प्रत्येक विंडो के सामने लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. कुछ लोग शादी समारोह में शिरकत करने के लिए रोडवेज बसों से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए आए तो कुछ अपने घरों को लौटने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे.

ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की रोडवेज बस स्टैंड पर धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. वहीं बसें भी ठसा ठस यात्रियों से भरी हुई नजर आई. भीड़-भाड़ में कोरोना का इलाज की पालना करवाने के लिए रोडवेज में स्टाफ की कमी साफ नजर आई. केवल लाउडस्पीकर पर ऐलान के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया. दोपहर तक वीकेंड कर्फ्यू में रोडवेज का संचालन होगा अथवा नही इसको लेकर अधिकारियों के पास भी कोई सूचना नही थी.

पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की आहट, पलायन 2.0 शुरू...मेहनताना छोड़ भूखे-प्यासे रवाना हो रहे प्रवासी मजदूर

करीब 4:00 बजे वीकेंड कर्फ्यू में रोडवेज बसों के संचालन को मुक्त रखे जाने के आदेश मिलने के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने यात्रियों को किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश जारी किए. रोडवेज के प्रबंधक ( प्रशासन ) अशोक भारद्वाज ने बताया कि लोगों को 2 दिन के वीकेंड कर्फ्यू की बजाए लग रहा है कि लॉकडाउन ज्यादा बढ़ सकता है. इस कारण लोग अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंड पहुंच रहे हैं.

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें लगाई हैं. अजमेर रोडवेज के प्रबंधक राकेश सारस्वत ने बताया कि कोरोना की वजह से पहले रोडवेज पर यात्री भार कम था. शादियों के सीजन की वजह से लोग इन दिनों रोडवेज की बसों में ज्यादा यात्रा कर रहे थे. वीकेंड कर्फ्यू में लोगों को किसी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वीकेंड कर्फ्यू से रोडवेज संचालन को मुक्त रखा गया है. यात्री भार के अनुसार रोडवेज का संचालन होता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.