ETV Bharat / city

अजमेर: मामूली बात को लेकर व्यापारी से मारपीट, शांतिभंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

टेंपो चालक और व्यापारी में मामूली कहासुनी हो गई, जिसको लेकर टेंपो चालक और उसके साथियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की. व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने शांतिभंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ajmer news, businessman beaten up
मामूली बात को लेकर व्यापारी से मारपीट
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 11:12 AM IST

अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डिग्गी बाजार में पानी के कैंपर से भरे टेंपो चालक और व्यापारी में मामूली कहासुनी हो गई, जिसको लेकर टेंपो चालक और उसके साथियों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर डाली. घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करवा कर पुलिस को इसकी रिपोर्ट दी. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है.

मामूली बात को लेकर व्यापारी से मारपीट

डिग्गी बाजार के दुकानदार मनीष राजवानी ने बताया कि सुबह उसने दुकान खोली ही थी कि पानी के कैंपर लेकर आए टेंपो ने उसकी दुकान का सामान गिरा दिया. जब इसका विरोध जताया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. टेंपो चालक ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया और उसे और उसके पिता के साथ भी मारपीट कर डाली. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी एकत्रित हो गए और व्यापारियों ने जब समझाइश की तो टेंपो चालक और उसके साथी धमकी देने लगे इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद करके रोष जताया और सभी कोतवाली थाने जा पहुंचे.

यह भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा: चौमूं में भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प कर बसाई कॉलोनी

व्यापारियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई. साथ ही गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 452 में मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए. कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने कहा कि व्यापारी ने रिपोर्ट दी है. इस पर झगड़ा करने वाले आरोपी जितेंद्र और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों पक्ष अपने स्तर पर राजीनामे का प्रयास कर रहे हैं.

अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डिग्गी बाजार में पानी के कैंपर से भरे टेंपो चालक और व्यापारी में मामूली कहासुनी हो गई, जिसको लेकर टेंपो चालक और उसके साथियों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर डाली. घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करवा कर पुलिस को इसकी रिपोर्ट दी. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है.

मामूली बात को लेकर व्यापारी से मारपीट

डिग्गी बाजार के दुकानदार मनीष राजवानी ने बताया कि सुबह उसने दुकान खोली ही थी कि पानी के कैंपर लेकर आए टेंपो ने उसकी दुकान का सामान गिरा दिया. जब इसका विरोध जताया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. टेंपो चालक ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया और उसे और उसके पिता के साथ भी मारपीट कर डाली. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी एकत्रित हो गए और व्यापारियों ने जब समझाइश की तो टेंपो चालक और उसके साथी धमकी देने लगे इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद करके रोष जताया और सभी कोतवाली थाने जा पहुंचे.

यह भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा: चौमूं में भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प कर बसाई कॉलोनी

व्यापारियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई. साथ ही गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 452 में मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए. कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने कहा कि व्यापारी ने रिपोर्ट दी है. इस पर झगड़ा करने वाले आरोपी जितेंद्र और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों पक्ष अपने स्तर पर राजीनामे का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.