ETV Bharat / city

NEET exam 2021: फर्जी परीक्षार्थियों से दिलवा रहे थे परीक्षा...पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:59 PM IST

नीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बिठाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

fake examinee in NEET exam 2021  NEET exam 2021
fake examinee in NEET exam 2021 NEET exam 2021

अजमेर. नीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को बिठाने के मामले में अजमेर रेंज आईजी ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड अर्पित स्वामी सहित 4 आरोपियों को अजमेर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि मास्टरमाइंड अर्पित स्वामी और उसके तीन साथियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि नीट परीक्षा में असली अभ्यार्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा दिलवाई जाएगी. सूचना के आधार पर एक टीम को जयपुर भेजा गया था. इस टीम ने दो दलाल बाड़मेर निवासी राजन राजगुरु, सीकर निवासी महेंद्र कुमार सैनी को गिरफ्तार किया. दलालों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने नीट परीक्षा में 6 फर्जी अभ्यार्थियों को बिठाया है. गिरफ्तार फर्जी अभ्यार्थियों में नागौर निवासी प्रवीण मन्डा, अलवर निवासी अंकित यादव, जोधपुर निवासी प्रद्युमन सिंह, झुंझुनू निवासी सांवरमल और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. NEET Exam 2021: पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...8 आरोपी गिरफ्तार...नकल कराने के लिए 35 लाख रुपए में हुआ था सौदा

पुलिस ने एजेंट सीकर निवासी राजेंद्र प्रसाद जाट को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों दलाल राजन राजगुरु और महेंद्र कुमार सैनी की ओर से नीट परीक्षा 2021 में वास्तविक अभ्यार्थियों के स्थान पर पैसे लेकर फर्जी अभ्यार्थियों की ओर से परीक्षा दिलवाई जा रही थी. यह दोनों ही दलाल मेडिकल/ इंजीनियरिंग कॉलेज में गरीब होनहार छात्रों को पैसे का प्रलोभन देकर उन्हें डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दिलवाने का काम करवाते हैं.

अजमेर पुलिस रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि दलाल आरोपी महेंद्र सैनी के पास से कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं. अभ्यार्थियों के फॉर्म भरने के साथ प्रवेश पत्र में फोटो मिक्सिंग का कार्य भी महेंद्र सैनी ही करता था. अब तक की तफ्तीश में सामने आया है कि महेंद्र सैनी आयुर्वेद चिकित्सक है. दूसरा दलाल डॉ. राजन राजगुरु पेशे से चिकित्सक है, जो चित्तौड़ जिले में कनहेड़ा में तैनात है. कोटा में उसका कोचिंग इंस्टिट्यूट भी चलता है. डॉ. राजन गुरु का काम कोचिंग में पढ़ने वाले कमजोर और ऐसे विद्यार्थी जो पैसा देने में सक्षम है, उनको चिन्हित करता था. इन दोनों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें. असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

इनके अलावा फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठी आगरा की निवासी है. आरोपी प्राची देहरादून एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा है. भरतपुर मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा प्रिया चौधरी भी फर्जी अभ्यार्थी बनकर परीक्षा में बैठी थी. प्रद्युमन सिंह एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज का थर्ड ईयर का छात्र है. यह भी फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठा था. इनके अलावा सांवरलाल, प्रवीण मंडा, अंकित यादव बनारस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी हैं.

आरोपी अनोज मेडिकल का छात्र है. यह सभी आरोपी दलाल महेंद्र सैनी से संपर्क में थे और उसके कहने पर ही कमीशन बेस पर नीट परीक्षा में कमजोर अभ्यर्थी की जगह बैठे थे. जानकारी के मुताबिक महेंद्र सैनी राज्य के बाहर किसी बड़े चिकित्सक से संपर्क में था यानी यह कड़ियां आगे भी लंबी है. पुलिस ने आरोपियों को देर शाम मजिस्ट्रेट के घर में पेश कर दिया है.

अजमेर. नीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को बिठाने के मामले में अजमेर रेंज आईजी ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड अर्पित स्वामी सहित 4 आरोपियों को अजमेर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि मास्टरमाइंड अर्पित स्वामी और उसके तीन साथियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि नीट परीक्षा में असली अभ्यार्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा दिलवाई जाएगी. सूचना के आधार पर एक टीम को जयपुर भेजा गया था. इस टीम ने दो दलाल बाड़मेर निवासी राजन राजगुरु, सीकर निवासी महेंद्र कुमार सैनी को गिरफ्तार किया. दलालों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने नीट परीक्षा में 6 फर्जी अभ्यार्थियों को बिठाया है. गिरफ्तार फर्जी अभ्यार्थियों में नागौर निवासी प्रवीण मन्डा, अलवर निवासी अंकित यादव, जोधपुर निवासी प्रद्युमन सिंह, झुंझुनू निवासी सांवरमल और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. NEET Exam 2021: पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...8 आरोपी गिरफ्तार...नकल कराने के लिए 35 लाख रुपए में हुआ था सौदा

पुलिस ने एजेंट सीकर निवासी राजेंद्र प्रसाद जाट को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों दलाल राजन राजगुरु और महेंद्र कुमार सैनी की ओर से नीट परीक्षा 2021 में वास्तविक अभ्यार्थियों के स्थान पर पैसे लेकर फर्जी अभ्यार्थियों की ओर से परीक्षा दिलवाई जा रही थी. यह दोनों ही दलाल मेडिकल/ इंजीनियरिंग कॉलेज में गरीब होनहार छात्रों को पैसे का प्रलोभन देकर उन्हें डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दिलवाने का काम करवाते हैं.

अजमेर पुलिस रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि दलाल आरोपी महेंद्र सैनी के पास से कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं. अभ्यार्थियों के फॉर्म भरने के साथ प्रवेश पत्र में फोटो मिक्सिंग का कार्य भी महेंद्र सैनी ही करता था. अब तक की तफ्तीश में सामने आया है कि महेंद्र सैनी आयुर्वेद चिकित्सक है. दूसरा दलाल डॉ. राजन राजगुरु पेशे से चिकित्सक है, जो चित्तौड़ जिले में कनहेड़ा में तैनात है. कोटा में उसका कोचिंग इंस्टिट्यूट भी चलता है. डॉ. राजन गुरु का काम कोचिंग में पढ़ने वाले कमजोर और ऐसे विद्यार्थी जो पैसा देने में सक्षम है, उनको चिन्हित करता था. इन दोनों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें. असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

इनके अलावा फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठी आगरा की निवासी है. आरोपी प्राची देहरादून एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा है. भरतपुर मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा प्रिया चौधरी भी फर्जी अभ्यार्थी बनकर परीक्षा में बैठी थी. प्रद्युमन सिंह एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज का थर्ड ईयर का छात्र है. यह भी फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठा था. इनके अलावा सांवरलाल, प्रवीण मंडा, अंकित यादव बनारस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी हैं.

आरोपी अनोज मेडिकल का छात्र है. यह सभी आरोपी दलाल महेंद्र सैनी से संपर्क में थे और उसके कहने पर ही कमीशन बेस पर नीट परीक्षा में कमजोर अभ्यर्थी की जगह बैठे थे. जानकारी के मुताबिक महेंद्र सैनी राज्य के बाहर किसी बड़े चिकित्सक से संपर्क में था यानी यह कड़ियां आगे भी लंबी है. पुलिस ने आरोपियों को देर शाम मजिस्ट्रेट के घर में पेश कर दिया है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.