अजमेर. भीलवाड़ा जिले के बांगड़ अस्पताल के बाद अजमेर का सेटेलाइट अस्पताल अब हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. शुक्रवार को सेटेलाइट अस्पताल से दो गर्भवती कोरोना पॉजिटिव मिली थी. वहीं शनिवार को भी सेटेलाइट अस्पताल से चार गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अजमेर में पॉजिटिव मरीजों की आंकड़ा 207 पहुंच चुका है. भीलवाड़ा जिले के बांगड़ अस्पताल के बाद अजमेर का सेटेलाइट अस्पताल भी कोरोना का हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मरीज सभी अस्पताल से बाहर आ गए थे. वहीं पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करवाया गया.
यह भी पढ़ें. अजमेर: जिला कलेक्टर पहुंचे पुष्कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
साथ ही संक्रमण को देखते हुए 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है. 6 गर्भवतियों में से 5 महिलाएं आदर्श नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं. अब ऐसे में वे महिलाएं किन-किन लोगों के संपर्क में आई है, उन सभी की सूची तैयार की जा रही है. जिससे जल्द से जल्द उन लोगों के भी सैंपल लिए जा सके.