अजमेर. शहर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया. ठगों ने सेवानिवृत्त अधिकारी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से को हैक कर दो बैंक खातों से 45 हजार उड़ा लिए. इस मामले में क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
आतेड़ छतरी योजना निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी भागू इसरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास पेटीएम खाता है. पेटीएम एप पर केवाईसी अपडेट नहीं होने का मैसेज आया. इसमें पेटीएम प्रतिनिधि के घर आकर केवाईसी अपडेट करने का विकल्प था. जहां उन्होंने 2 जनवरी को प्रतिनिधि घर बुलाने का ऑप्शन भर दिया. निर्धारित तिथि पर प्रतिनिधि नहीं आया. इसके बाद 5 जनवरी को उनके मोबाइल पर एसएमएस आया. जिसमें पेटीएम खाता सस्पेंड होने की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें- अलवर: आर्मी के 12.5 करोड़ रुपए का सामान चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया, तो उन्हें टोल फ्री नंबर से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया. जो कॉलर ने उन्हें स्टेप बता कर जरूरी जानकारी अपडेट कराई. इसके साथ ही डेबिट कार्ड से 1 ट्रांसफार्मर कर पेटीएम खाता जोड़ने को कहा गया. उन्होंने एसबीआई के डेबिट कार्ड से 1 रुपए ट्रांसफर कर दिया. कुछ देर में कॉलर ने कहा कि एसबीआई डेबिट कार्ड केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही, आपके कार्ड से पेटीएम खाते में 10 रुपय ट्रांसफर करें. उन्होंने पीएनबी डेबिट कार्ड से 10 रुपए ट्रांसफर कर दिए.
क्रेडिट-डेबिट कार्ड से उड़े रुपए
ऑनलाइन जानकारियां भरने के तत्काल बाद 5 जनवरी को उनके SBI कार्ड से चार बार 5-5 हजार निकल गए. इसके बाद पीएनबी के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 10 हजार और 9999 और 5 हजार निकल गए. रुपए निकालने के मोबाइल पर मैसेज आते ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने तत्काल दोनों बैंक से कार्ड ब्लॉक करवाएं. उनके पेटीएम खाते से किसी एच खातून को 28 हजार ट्रांसफर किए गए.