अजमेर. कोरोना संक्रमण महामारी के बीच युवाओं और सटोरियों में आईपीएल क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है. वहीं दरगाह थाना पुलिस ने हिंदू मोची मोहल्ला स्थित एक दुकान में छापा मारकर चार युवकों को क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल के अलावा क्रिकेट सट्टे के हिसाब की पर्चियां भी जब्त की हैं. वहीं उनके खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.
लाखों के सट्टे का हिसाब मिला
थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम को गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने हिंदू मोची मोहल्ला स्थित एक मन्ना की दुकान पर दबिश दी.
दबिश में दुकान के भीतर 4 युवक आईपीएल क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग में राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा लगाते मिले. पुलिस ने उनसे लाखों रुपए के लेनदेन की पर्चियां 3150 की नगदी, 2 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप को भी बरामद किया है. जहां पुलिस ने चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः IPL-13 के सटोरियों पर जयपुर पुलिस की पैनी नजर, बनाई गई टीमें
रमेन्द्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में शीशा खान निवासी शेख मुन्ना, शोरग्रना मोहल्ला निवासी असरार अहमद, हिंदू मोची मोहल्ला निवासी मोहम्मद अजहर खटीक और मोहल्ला का सिटी बाजार निवासी मोहम्मद शाहरुख शामिल है.