अजमेर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अजमेर जिले ने शानदार सफलता हासिल की है. जिले में 4.69 लाख व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत विभिन्न चरणों में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इस साल 16 जनवरी से आरम्भ हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 4 लाख 69 हजार 954 को प्रथम और एक लाख 23 हजार 293 को द्वितीय, कुल 5 लाख 93 हजार 247 डोज लगाई जा चुकी है.
इस तरह चला अभियान
जनवरी माह में स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना टीका दिया जा रहा था. इस दौरान 15 हजार 563 कर्मियों को प्रथम डोज दी गई. फरवरी माह में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन आरम्भ किया. इस माह में 18 हजार 895 प्रथम डोज और 11 हजार 604 द्वितीय डोज कुल 30 हजार 499 डोज लगाई गई. मार्च माह में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.
इस माह में एक लाख 90 हजार 632 प्रथम डोज और 21 हजार 175 द्वितीय डोज, कुल 2 लाख 11 हजार 807 डोज दी गई. अप्रैल माह में 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों के लिए टीकाकरण आरम्भ किया गया. इस माह में 2 लाख 30 हजार 540 प्रथम डोज और 80 हजार 784 द्वितीय डोज, कुल 3 लाख 11 हजार 324 डोज दी गई. मई माह में 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण आरम्भ किया गया. इसमें अब तक 14 हजार 324 को प्रथम डोज तथा 9 हजार 730 को द्वितीय डोज कुल 24 हजार 54 डोज दिए गए.
54 स्थानों पर 65 काउण्टर पर वैक्सीनेशन
जिले में 54 स्थानों पर 65 काउण्टर स्थापित कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लिए 44 स्थानों पर 53 काउण्टर स्थापित है. इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 10 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
यहां करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में जेएलएन चिकित्सालय (2 साईट), शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्तूरबा, पहाडगंज, पंचशील, रामगंज, रामनगर, जेपी नगर, कोटड़ा एवं वैशाली नगर में टीकाकरण किया जा रहा है. रेलवे के हैल्थ यूनिट स्टेशन और जीएलओ हैल्थ यूनिट पर भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. ग्रामीण क्षेत्र के अरांई ब्लॉक में बांठली और भामोलाव, जवाजा ब्लॉक के राजियावास, केकड़ी में बघेरा, घटियाली, कादेडा और जिला अस्पताल केकडी (3 साईट), मसूदा ब्लॉक में बिजयनगर तथा श्रीनगर ब्लॉक में राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद, श्रीनगर, तिहारी एवं गुड्डा में टीकाकरण किया जा रहा है.
कोवैक्सीन की 20 साईटें
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोवेक्सीन के टीके लगाने के लिए 20 साईटें चिन्हित की गई है. अरांई ब्लॉक में अरांई एवं सरवर, भिनाय ब्लॉक में गोयला एवं देवलियाकलां, जवाजा ब्यावर में कोटडा, अमृतकौर चिकित्सालय (2 साईट) एवं सिटी डिस्पेंसरी ब्यावर, केकडी ब्लॉक में सावर एवं जूनिया, किशनगढ ब्लॉक में यज्ञनारायण चिकित्सालय (2 साईट), मसूदा ब्लॉक में मसूदा एवं केलू, पीसांगन ब्लॉक में पुष्कर एवं पीसांगन तथा श्रीनगर ब्लॉक में रामसर में कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे है. अजमेर शहर में पुलिस लाइन डिस्पेंसरी (2 साईट), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयनगर, डिग्गी बाजार, गढी मालियान एवं गुलाबबाडी में भी कोवैक्सीन लगाने का कार्य जारी है.
पढ़ें- राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके
18 वर्ष से ऊपर वाले यहां लगवाएं वैक्सीन
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए जेएलएन चिकित्सालय अजमेर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील एवं चन्द्रवरदाई, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जेपी नगर मदार, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जिला चिकित्सालय केकड़ी में केन्द्र स्थापित किए गए है. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.