ETV Bharat / city

अजमेर : ATM को आउट ऑफ सर्विस कर रुपये निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में पुलिस ने एटीएम को आउट ऑफ सर्विस कर रुपये निकालने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 11 हजार रुपये कैश, 12 एटीएम कार्ड और वाहन जब्त किए हैं.

Ajmer News, accused arrested, अंतर्राज्यीय गिरोह
अजमेर में अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:37 AM IST

अजमेर. जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने हरियाणा के मेवात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों के कब्जे से 11 हजार रुपये की नगदी, 12 एटीएम कार्ड और वाहन जब्त किए गए हैं. अलवर गेट थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि लोको वर्कशॉप स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दी थी.

पढ़ें: धौलपुर: युवक को जंगल ले जाकर बेरहमी से पीटने का Video Viral, आरोपी फरार

थानाधिकारी सुनीता गुर्जर के मुताबिक शातिर आरोपियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को आउट ऑफ सर्विस कर राशि निकाली थी. इसका खुलासा सीएमएस कम्पलेंट में हुआ. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे. आरोपियों की फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की खोजबीन शुरू की. इस बीच थाने के कांस्टेबल रामनरेश और बृजलाल ने आरोपियों को वारदात अंजाम देने के प्रयास में घूमते देख दबोच लिया.

अजमेर में अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें: हनुमानगढ़ में गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, दो नामजद सहित कई पर मुकदमा दर्ज

थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के नूह मेवात के रहने वाले तौफिक, मौहम्मद शकील, अजीज और सलमान खान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 11 हजार रुपये की नगदी, 12 एटीएम कार्ड, स्विफ्ट कार और किराए से ली गई स्कूटी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. आरोपियों ने देश के कई राज्यों के साथ ही अजमेर शहर में भी वारदातें अंजाम देना भी कबूल किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अजमेर. जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने हरियाणा के मेवात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों के कब्जे से 11 हजार रुपये की नगदी, 12 एटीएम कार्ड और वाहन जब्त किए गए हैं. अलवर गेट थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि लोको वर्कशॉप स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दी थी.

पढ़ें: धौलपुर: युवक को जंगल ले जाकर बेरहमी से पीटने का Video Viral, आरोपी फरार

थानाधिकारी सुनीता गुर्जर के मुताबिक शातिर आरोपियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को आउट ऑफ सर्विस कर राशि निकाली थी. इसका खुलासा सीएमएस कम्पलेंट में हुआ. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे. आरोपियों की फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की खोजबीन शुरू की. इस बीच थाने के कांस्टेबल रामनरेश और बृजलाल ने आरोपियों को वारदात अंजाम देने के प्रयास में घूमते देख दबोच लिया.

अजमेर में अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें: हनुमानगढ़ में गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, दो नामजद सहित कई पर मुकदमा दर्ज

थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के नूह मेवात के रहने वाले तौफिक, मौहम्मद शकील, अजीज और सलमान खान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 11 हजार रुपये की नगदी, 12 एटीएम कार्ड, स्विफ्ट कार और किराए से ली गई स्कूटी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. आरोपियों ने देश के कई राज्यों के साथ ही अजमेर शहर में भी वारदातें अंजाम देना भी कबूल किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.