अजमेर. दीपावली के त्योहार को देखते हुए अजमेर रोडवेज विभाग भी सक्रिय हो गया है. बस यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए रोडवेज ने 20 अतिरिक्त बसें लगाई है, ताकि बस यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
इसके अलावा हर चेक पोस्ट पर यात्रियों से रोडवेज संबंधी उनकी समस्याओं के बारे में पूछने और उसका निदान करने की भी व्यवस्था की गई है. दीपावली के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. साल का सबसे बड़ा त्योहार लोग अपनों के साथ, अपने घर में मनाना पसंद करते हैं. लिहाजा रोडवेज बसों पर यात्रियों का अधिक भार बढ़ जाता है. इसलिए रोडवेज प्रशासन ने पहले से ही सतर्क होते हुए 20 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है.
पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि 20 अतिरिक्त बसों के अलावा इस रूट पर अधिक यात्री भार होगा. वहां तत्काल अधिक बसें लगा दी जाएगी. यात्रियों के भार को देखते हुए रोडवेज के पास बसों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि नवाचार के तहत रोडवेज बस यात्रियों से उनकी समस्या पूछने के लिए सर्वे टीम दीपावली की छुट्टियों के मद्देनजर नहीं रहेगी. लेकिन हर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान यात्रियों से उनकी समस्या न केवल पूछी जाएंगी, बल्कि मौके पर ही उनकी समस्या का निदान भी किया जाएगा.