अजमेर. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित होटल फेयरमाउंट में असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है. असम से एआईयूडीएफ पार्टी के करीब 22 विधायक प्रत्याशी होटल फेयरमाउंट में ठहरे हुए हैं. मंगलवार को वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली के नेतृत्व में असम के 17 विधायक प्रत्याशी सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर अकीदत का नजराना पेश किया. साथ ही जीत के लिए विशेष दुआ भी की.
पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को अजमेर के लिए किया गया रवाना
मीडिया से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के महासचिव अमीनुल इस्लाम ने बताया कि चुनाव की थकान के बाद सभी प्रत्याशी राजस्थान में रुके हुए हैं. मंगलवार को दरगाह में हाजिरी देकर भाजपा के शासन से निजात दिलवाने की ख्वाजा साहब से दुआ की है.
विधायक प्रत्याशी पोनितालुकता ने कहा कि असम से भाजपा का सफाया करने के लिए 7 पार्टियों ने गठबंधन किया है. इस बार निश्चित रूप से भाजपा को असम से बाहर कर उनकी पार्टी सरकार बनाएगी. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण उनकी मेजबानी कर रही है.
अंजुमन सचिव वाहिदा अंगारा ने किया इस्तकबाल
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे असम के 17 विधायकों का मजार शरीफ पर चादर पेश करने के बाद इस्तकबाल किया गया. अंजुमन सैयदजादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने सभी विधायकों की दस्तारबंदी करते हुए उनका स्वागत किया.