अजमेर. एसीबी के डीएसपी पारस मल पंवार ने बताया कि पनेर निवासी पहलवान खान के मकान का आवासीय पट्टा देने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा लगातार तीन माह से रिश्वत की मांग कर रहा था.
पहलवान खान ने एसीबी को इसकी शिकायत दी शिकायत के सत्यापन के दौरान की आरोपी कृष्ण कुमार मीणा रिश्वत की राशि देते हैं कि रातों-रात पट्टा देने की बात कह रहा था. बाद में वह रिश्वत की राशि लेने के लिए वह परिवादी के घर तक आ गया.
पढ़ें- SPECIAL : कोटा रेलवे स्टेशन पर तैयार है आइसोलेशन ट्रेन...20 कोच में 320 मरीज हो सकेंगे भर्ती
डीएसपी पारसमल ने बताया कि आरोपी को रिश्वत की राशि लेते ही दबोच लिया गया था इसके बाद उसे रुपनगढ़ थाने ले जाया गया जहां उसमें दो बार भागने का भी प्रयास किया. लेकिन उसे दबोच लिया आज कड़ी सुरक्षा के बीच उसे न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायाधीश ने उसे आगामी 12 मई तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.