अजमेर. जिले में किशनगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में 144 बूथ केंद्रों पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए शांतिपूर्वक मतदान जारी है. ईटीवी भारत ने ग्राम पंचायत टिकावडा का जायजा लिया. यहां ग्रामीणों में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है.
टीकावडा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. ग्राम पंचायत में शुरुआती मतदान का 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत कम रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग प्रतिशत में भी काफी इजाफा हुआ. 12 बजे तक करीब 32 फीसदी मतदान हुआ. करीब 10 बजे के बाद महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
पढ़ेंः बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान
ग्राम पंचायत टिकावडा निवासी 102 साल की मुन्नी देवी सेन ने भी मतदान करके मिसाल कायम की है. दरअसल मुन्नी देवी को 15 साल पहले शरीर को लकवा बीमारी ने जकड़ लिया. तब से वे पूरी तरह से दूसरे पर आश्रित हैं. बीमारी के बावजूद भी कोई भी चुनाव हो मुन्नी देवी मतदान करना नहीं भूलती. अपने परिजनों के साथ 102 साल की मुन्नी देवी ग्राम पंचायत के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची.
पढ़ेंः अलवर के बहरोड़ में दूध डेयरी पर Firing करने वाला आरोपी विक्रम उर्फ लादेन Hyderabad से गिरफ्तार
उनके परिजन सुभाष ने बताया, कि मुन्नी देवी हर चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने जरूर बूथ पर जाती हैं. मुन्नी देवी बीमारी की वजह से बोल नहीं पाती हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने इशारे में मतदान करने की इच्छा जाहिर की. परिजन बताते हैं, कि इशारों में मुन्नी देवी ने बताया, कि मरने से पहले वह वोट देना चाहती हैं. वास्तव में 102 साल की मुन्नी देवी का हौसला मिसाल के काबिल है.
उन्हें देखकर गांव की महिला मतदाताओं को भी मतदान के लिए घरों से बाहर निकल बूथ तक जाने की प्रेरणा मिल रही है. रिकॉर्डर ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि 33 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. पुलिस ने तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. बता दें कि मतदान के तुरंत बाद ही ईवीएम में कैद सरपंच पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. सबसे पहले सरपंच पद के परिणाम घोषित किए जाएंगे. फिलहाल 33 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. उम्मीद की जा रही है, कि सभी ग्राम पंचायतों में मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी से ऊपर जाएगा.