ETV Bharat / city

सोमलपुर गांव में निकला 10 फीट का रॉक पायथन, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - rajasthan news

अजमेर के सोमलपुर खेत में एक 10 फीट का अजगर खेत में देखा गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस अजगर की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू कर उसे काबू किया. रेस्क्यू किए अजगर को तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित हैप्पी वैली के जंगलों में 10 फीट के लंबे अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया.

rajasthan news, ajmer news
अजमेर में 10 फीट के रॉक पायथन को किया गया रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:50 PM IST

अजमेर. शहर के निकट गांव सोमलपुर में खेत में 10 फीट का अजगर खेत में आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर की सूचना दी. मौके पर सर्प रक्षक विजय यादव के साथ वन विभाग की टीम ने खेत से बामुश्किल अजगर का रेस्क्यू कर उसे काबू किया. अजगर इतना बड़ा था कि देखने वालों की धड़कने तेज हो गई थी.

अजमेर में 10 फीट के रॉक पायथन को किया गया रेस्क्यू

अजमेर की तारागढ़ पहाड़ी में कई प्रकार के सर्पों की प्रजातियां पाई जाती है. पहाड़ी के नजदीक बसे गांवों और बस्तियों में सर्प निकलने की सूचना वन विभाग को मिलती रहती है. इस बार सोमलपुर गांव में एक खेत मे 10 फ़ीट के अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग को मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ सर्प रक्षक विजय यादव भी मौके पर पहुचे. जहां बड़े अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया."मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया" के सक्रीय सदस्य सर्प रक्षक विजय यादव ने अपने साथी प्रीतम सिंह और वन विभाग की टीम के साथ अजगर का रेस्क्यू किया.

इस दौरान भी अजगर ने कई बार हमला करने की कोशिश की. अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आई. सर्व रक्षक विजय यादव ने रेस्क्यू किए अजगर को तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित हैप्पी वैली के जंगलों में 10 फीट के लंबे अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया.

पढ़ें- NSUI ने भेजी पीएम को पाती, किया नई शिक्षा नीति व कृषि विधेयक का विरोध

वहीं, बातचीत में सर्व रक्षक विजय यादव ने बताया कि वन विभाग की सूचना पर सोमलपुर गांव में अजगर का रेस्क्यू किया गया. उन्होंने कहा कि सर्प से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सर्व पर्यावरण के मित्र होते हैं. इन्हें मारने की बजाय सुरक्षित जंगल में छोड़ देना चाहिए.

अजमेर. शहर के निकट गांव सोमलपुर में खेत में 10 फीट का अजगर खेत में आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर की सूचना दी. मौके पर सर्प रक्षक विजय यादव के साथ वन विभाग की टीम ने खेत से बामुश्किल अजगर का रेस्क्यू कर उसे काबू किया. अजगर इतना बड़ा था कि देखने वालों की धड़कने तेज हो गई थी.

अजमेर में 10 फीट के रॉक पायथन को किया गया रेस्क्यू

अजमेर की तारागढ़ पहाड़ी में कई प्रकार के सर्पों की प्रजातियां पाई जाती है. पहाड़ी के नजदीक बसे गांवों और बस्तियों में सर्प निकलने की सूचना वन विभाग को मिलती रहती है. इस बार सोमलपुर गांव में एक खेत मे 10 फ़ीट के अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग को मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ सर्प रक्षक विजय यादव भी मौके पर पहुचे. जहां बड़े अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया."मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया" के सक्रीय सदस्य सर्प रक्षक विजय यादव ने अपने साथी प्रीतम सिंह और वन विभाग की टीम के साथ अजगर का रेस्क्यू किया.

इस दौरान भी अजगर ने कई बार हमला करने की कोशिश की. अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आई. सर्व रक्षक विजय यादव ने रेस्क्यू किए अजगर को तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित हैप्पी वैली के जंगलों में 10 फीट के लंबे अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया.

पढ़ें- NSUI ने भेजी पीएम को पाती, किया नई शिक्षा नीति व कृषि विधेयक का विरोध

वहीं, बातचीत में सर्व रक्षक विजय यादव ने बताया कि वन विभाग की सूचना पर सोमलपुर गांव में अजगर का रेस्क्यू किया गया. उन्होंने कहा कि सर्प से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सर्व पर्यावरण के मित्र होते हैं. इन्हें मारने की बजाय सुरक्षित जंगल में छोड़ देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.