केकड़ी (अजमेर). सावर कस्बे में गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए हैं.
सावर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह मीणा ने बताया, गुरुवार को तीन युवक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस कुशायता जा रहे थे. इसी बीच सावर कुशायता रोड पर बिसुन्दनी तिराहे के पास सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सोनू पुत्र रामेश्वर बागरिया (23) निवासी कोठियां जिला भीलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य बाइक सवार सूरज पुत्र लादू बागरिया, भैरू पुत्र भंवरलाल बागरिया निवासी गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा गंभीर घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: दौसा: पोती की शादी का सामान लेकर वापस लौट रहे दादा की सड़क हादसे में मौत
घटना की सूचना पर सावर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में गंभीर घायलों को उपचार के लिए सावर के शशि कुमारी राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. सावर पुलिस ने मृतक सोनू बागरिया का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिवार जनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.