अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए 1,140 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 570 आवेदकों के साथ 570 अन्य लोग हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग विश्राम स्थली पर भी रजिस्ट्रेशन करेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के तहत भारत की व्यवस्था के लिए प्रत्येक जायरीन को वेबसाइट ursfair20121.doitcajmer.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वेबसाइट पर जारी को अपनी उम्र और आईटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के अलावा अपनी व्यक्तिगत प्रदेश वाहन की जानकारी भी देनी होगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद जायरीन को मिलने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर से ऑनलाइन स्टेटस भी चेक हो सकेगा. प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रेशन अपलोड करने के बाद में जारी किए गए पास का प्रिंट आउट निकाल कर उर्स के लिए अजमेर में आ सकेगा. एक परिवार के 115 लोग रजिस्टर हो सकेंगे. रजिस्ट्रेशन कंप्यूटर/ मोबाइल के जरिए वेबसाइट/एप से ही करवाया जा सकता है. विश्राम स्थली पर वेरिफिकेशन विंडो स्थापित की जाएगी. कोरोना के कारण इस बार 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आने पर रोक है.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
पहले से कम आवक है जायरीनों की
वर्ष 2021 में एक बार पहले से कम आवक जायरीनों की नजर आ रही है, क्योंकि जिस तरह से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए काफी चीजों को व्यक्ति को पूरा करना होगा, इसको देखते हुए काफी कम लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.