ETV Bharat / city

अजमेरः पुलिसकर्मियों को 1 लाख आयुर्वेद औषधि के पैकेट होंगे वितरित, जानें मामला - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में इन-दिनों पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे है. जिसको देखते हुए शिवचरणदास मेमोरियल खंडेलवाल ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों को 1 लाख आयुर्वेद औषधि के पैकेट पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए.

Ayurvedic medicine packets distributed to policemen, पुलिसकर्मियों को आयुर्वेद औषधि के पैकेट वितरित
पुलिसकर्मियों को आयुर्वेद औषधि के पैकेट वितरित
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:07 PM IST

Updated : May 3, 2021, 4:17 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए पुलिस विभाग दिन-रात सड़कों पर जन अनुशासन पखवाड़े और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटा हुआ है. कई पुलिसकर्मी कोरोना महामारी की चपेट में भी आ गए हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन कोरियर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अजयमेरु व्यापार महासंघ कहने पर शिवचरणदास मेमोरियल खंडेलवाल ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए 1 लाख आयुर्वेद औषधि के पैकेट पुलिस अधीक्षक को सौंपे है.

पुलिसकर्मियों को आयुर्वेद औषधि के पैकेट वितरित

शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल के ट्रस्टी सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिस विभाग दिन रात जुटा हुआ है. फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पुलिसकर्मी लोगों से ज्यादा संपर्क में आते हैं. ऐसे में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है. अजमेर में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले दिनों एसपी कार्यालय में भी सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. ऐसे में ट्रस्ट की ओर से यह विचार किया गया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक आयुर्वेद औषधि का वितरण किया जाए.

पढ़ें- उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत

इसके तहत ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल के निर्देश पर इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर 1 लाख टैबलेट्स का किट जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा को दिया गया है. एसपी ने त्वरित रूप से सभी थानों में टेबलेट वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं. अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शिवचरण दास ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के संरक्षक भी हैं. ऐसे में महासंघ के अनुरोध पर ट्रस्ट ने फ्रंट लाइन पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें एमिटी बूस्टर की आयुर्वेद औषधि वितरित की है.

अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए पुलिस विभाग दिन-रात सड़कों पर जन अनुशासन पखवाड़े और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटा हुआ है. कई पुलिसकर्मी कोरोना महामारी की चपेट में भी आ गए हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन कोरियर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अजयमेरु व्यापार महासंघ कहने पर शिवचरणदास मेमोरियल खंडेलवाल ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए 1 लाख आयुर्वेद औषधि के पैकेट पुलिस अधीक्षक को सौंपे है.

पुलिसकर्मियों को आयुर्वेद औषधि के पैकेट वितरित

शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल के ट्रस्टी सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिस विभाग दिन रात जुटा हुआ है. फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पुलिसकर्मी लोगों से ज्यादा संपर्क में आते हैं. ऐसे में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है. अजमेर में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले दिनों एसपी कार्यालय में भी सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. ऐसे में ट्रस्ट की ओर से यह विचार किया गया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक आयुर्वेद औषधि का वितरण किया जाए.

पढ़ें- उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत

इसके तहत ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल के निर्देश पर इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर 1 लाख टैबलेट्स का किट जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा को दिया गया है. एसपी ने त्वरित रूप से सभी थानों में टेबलेट वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं. अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शिवचरण दास ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के संरक्षक भी हैं. ऐसे में महासंघ के अनुरोध पर ट्रस्ट ने फ्रंट लाइन पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें एमिटी बूस्टर की आयुर्वेद औषधि वितरित की है.

Last Updated : May 3, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.