अलवर. शहर में मोरी रेलवे फाटक के पास अलवर-जयपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है. मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया.
दरअसल, अलवर के काली मोरी रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक महिला का शव लोगों को दिखाई दिया. शव के दो टुकड़े हो गए थे. इस पर लोगों ने तुरंत मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी. कुछ देर में अलवर जंक्शन से जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव को सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हुई है.
जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हुई है. उसको देखने से उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही है. उसने दोनों कानों में सोने जैसे दिखने वाली बालियां पहन रखी है. तो वहीं दोनों पैरों के अंगूठे में काले रंग का बंधे बंधा हुआ हैं. उसका रंग गोरा है व आसमानी कलर की टीशर्ट और लाल रंग नीले कलर की सलवार पहने हुए हैं. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों पास पास के क्षेत्र के लोगों से युवती की पहचान कराई. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.
पुलिस ने कहा कि काली मोरी रेलवे फाटक के पास लोगों ने पटरी से आने जाने का रास्ता बना रखा है. ऐसे में शुरुआती जांच में लग रहा है कि रास्ता पार करते समय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका की फोटो अलवर के सभी थानों व आसपास के जिलों के पुलिस थानों में भेज दी है. पुलिस का कहना है कि जल्दी मृतका की पहचान होने पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.