ETV Bharat / briefs

दौसा: ग्रामीणों ने अतिक्रमण के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

दौसा के बांदीकुई क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव के ग्रामीणों ने अतिक्रमण से परेशान होकर उपखंड कार्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Dausa news, villagers protest in dausa
ग्रामीणों ने अतिक्रमण के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:29 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के अंतवाड़ा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बांदीकुई उपखंड कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के अंदर चरागाह भूमि पर गांव की कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जेसीबी ट्रैक्टर अन्य निजी वाहनों से चरागाह में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार प्रशासन को अतिक्रमण से अवगत करवा दिया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते शुक्रवार को ग्रामीणों ने बांदीकुई के अंबेडकर सर्किल से लेकर उपखंड कार्यालय तक अर्धनग्न रैली निकाली. कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा को सजा से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में करीब 10 बीघा चरागाह भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.

ग्रामीणों का कहना है कि करीब सप्ताह भर पहले इन्हीं दबंग लोगों द्वारा ट्रैक्टर की कढ़ाई लगाकर चरागाह भूमि पर कब्जा किया जा रहा था, जिसे ग्राम पंचायत अंतवाडा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया था और उपखंड अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते करीब दो दर्जन ग्रामीण अर्ध नग्न अवस्था में अंबेडकर सर्किल से नारेबाजी करते हुए बांदीकुई उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के अंतवाड़ा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बांदीकुई उपखंड कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के अंदर चरागाह भूमि पर गांव की कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जेसीबी ट्रैक्टर अन्य निजी वाहनों से चरागाह में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार प्रशासन को अतिक्रमण से अवगत करवा दिया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते शुक्रवार को ग्रामीणों ने बांदीकुई के अंबेडकर सर्किल से लेकर उपखंड कार्यालय तक अर्धनग्न रैली निकाली. कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा को सजा से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में करीब 10 बीघा चरागाह भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.

ग्रामीणों का कहना है कि करीब सप्ताह भर पहले इन्हीं दबंग लोगों द्वारा ट्रैक्टर की कढ़ाई लगाकर चरागाह भूमि पर कब्जा किया जा रहा था, जिसे ग्राम पंचायत अंतवाडा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया था और उपखंड अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते करीब दो दर्जन ग्रामीण अर्ध नग्न अवस्था में अंबेडकर सर्किल से नारेबाजी करते हुए बांदीकुई उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.