उदयपुर. जिले के सूरजपोल थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए एटीएम से 49 हजार 690 रुपए के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना पुलिस को कमलेश ने मामला दर्ज कराया गया कि पिछले दिनों बैंक किराया बापू बाजार स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने और जल्दबाजी में एटीएम कार्ड जेब में रखने के समय गिर गया. जब घर जाकर मैंने देखा तो मेरी जेब में एटीएम नहीं था, लेकिन इसके बाद अलग-अलग ट्रांजैक्शन के द्वारा कुल 49690 रुपए निकाल लिए गए. जिसके बाद मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
वहीं पुलिस की ओर से प्रार्थी के बैंक अकाउंट की डिटेल प्राप्त कर खाते से विड्रॉल की गई राशि के बारे में पता किया गया, जिसमें उदयपुर से नाथद्वारा हाईवे रोड पर करीब आधा दर्जन पेट्रोल पंप से एक सप्ताह के अंदर मोटरसाइकिल में करीब 1200 रुपए का पेट्रोल भरवाया गया एवं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से इमोशनली बात कर सीमेंट के पास लॉकडाउन के दौरान नगर रांची नहीं होने का बहाना बनाकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से कार्ड से अलग-अलग दिनों में 48 हजार रुपए की नगद राशि प्राप्त करना पाया गया.
यह भी पढ़ें- राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन
पुलिस टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर नाथद्वारा रोड पर करीब दो दर्जन भर पेट्रोल पंप पर पांच मशीनों से कई बार में यह रुपए निकाले गए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.