ETV Bharat / briefs

Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत

जयपुर भांकरोटा थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा (Jaipur Road Accident) में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर घायल बताया जा रहा है. यह हादसा अनियंत्रित कार के ट्रेलर में घुसने से हुआ. इसमें कार के परखच्चे उड़ गए.

 BJP worker died, road accident, jaipur
हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता सहित तीन की मौत
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 3:55 PM IST

जयपुर. भांकरोटा थाना इलाके में डीपीएस स्कूल के सामने देर रात 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) घटित हुआ. इसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता पंकज निहलवानी अपनी लग्जरी कार में तीन अन्य साथी गौरव वर्मा, सुमित दयाल और कीर्ति स्वामी के साथ अजमेर रोड से भांकरोटा की तरफ आ रहा था. तभी तेज रफ्तार में होने के चलते कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए और पंकज, गौरव और सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में बड़ा हादसा : बोलेरो और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 6 घायल

हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कीर्ति स्वामी का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी सहित बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता मुर्दाघर के बाहर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

3 की दर्दनाक मौत

कोरोना काल में पंकज ने की लोगों की मदद

हादसे का शिकार हुआ बीजेपी कार्यकर्ता पंकज निहलवानी ने कोरोना संक्रमण काल में अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम भी किया. लोगों को दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने से लेकर गरीब और असहाय लोगों को भोजन पहुंचाने तक का काम पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया. देर रात जिस वक्त हादसा घटित हुआ उस वक्त भी पंकज की गाड़ी में पानी की बोतलें, भाप लेने के उपकरण और दवाइयां उपलब्ध थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जरूरतमंद की मदद करने या फिर मदद करके पंकज अपने साथियों के साथ वापस लौट रहा था और उसी वक्त हादसे का शिकार हो गया. वहीं पंकज के साथ हादसे का शिकार हुआ गौरव वर्मा एक कैफे का संचालक था. वहीं हादसे का शिकार हुआ तीसरा युवक सुमित दयाल भी एक बिजनेसमैन था.

jaipur road accident
हादसे के बाद उड़े कार के परखच्चे

पढ़ेंः राजस्थान : बहुचर्चित रकबर मॉब लिंचिंग मामले में VHP नेता नवल किशोर शर्मा गिरफ्तार

एयरबैग भी नहीं बचा सके जान

jaipur road accident
विभत्स सड़क हादसे में तीन की मौत

पंकज अपने साथियों के साथ जिस कार में सवार था, वह काफी महंगी लग्जरी कार है. हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद लग्जरी कार के एयरबैग भी कार में सवार युवकों की जान नहीं बचा सके. हादसे के बाद एयरबैग खुले जरूर, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रेलर के पीछे घुसने के चलते चकनाचूर हो गया, जिसमें पंकज सहित तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल भांकरोटा थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

जयपुर. भांकरोटा थाना इलाके में डीपीएस स्कूल के सामने देर रात 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) घटित हुआ. इसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता पंकज निहलवानी अपनी लग्जरी कार में तीन अन्य साथी गौरव वर्मा, सुमित दयाल और कीर्ति स्वामी के साथ अजमेर रोड से भांकरोटा की तरफ आ रहा था. तभी तेज रफ्तार में होने के चलते कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए और पंकज, गौरव और सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में बड़ा हादसा : बोलेरो और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 6 घायल

हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कीर्ति स्वामी का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी सहित बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता मुर्दाघर के बाहर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

3 की दर्दनाक मौत

कोरोना काल में पंकज ने की लोगों की मदद

हादसे का शिकार हुआ बीजेपी कार्यकर्ता पंकज निहलवानी ने कोरोना संक्रमण काल में अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम भी किया. लोगों को दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने से लेकर गरीब और असहाय लोगों को भोजन पहुंचाने तक का काम पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया. देर रात जिस वक्त हादसा घटित हुआ उस वक्त भी पंकज की गाड़ी में पानी की बोतलें, भाप लेने के उपकरण और दवाइयां उपलब्ध थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जरूरतमंद की मदद करने या फिर मदद करके पंकज अपने साथियों के साथ वापस लौट रहा था और उसी वक्त हादसे का शिकार हो गया. वहीं पंकज के साथ हादसे का शिकार हुआ गौरव वर्मा एक कैफे का संचालक था. वहीं हादसे का शिकार हुआ तीसरा युवक सुमित दयाल भी एक बिजनेसमैन था.

jaipur road accident
हादसे के बाद उड़े कार के परखच्चे

पढ़ेंः राजस्थान : बहुचर्चित रकबर मॉब लिंचिंग मामले में VHP नेता नवल किशोर शर्मा गिरफ्तार

एयरबैग भी नहीं बचा सके जान

jaipur road accident
विभत्स सड़क हादसे में तीन की मौत

पंकज अपने साथियों के साथ जिस कार में सवार था, वह काफी महंगी लग्जरी कार है. हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद लग्जरी कार के एयरबैग भी कार में सवार युवकों की जान नहीं बचा सके. हादसे के बाद एयरबैग खुले जरूर, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रेलर के पीछे घुसने के चलते चकनाचूर हो गया, जिसमें पंकज सहित तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल भांकरोटा थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.