जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक को शादी करने से मना करने पर युवती के अश्लील फोटो (offensive photo) वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि युवती के एक जानकार ने उसके नंबर लिए और फिर फोन करके लगातार युवती को परेशान करने लगा.
युवक द्वारा लगातार युवती पर मिलने का दबाव बनाया गया और जब युवती अपने परिचित युवक से मिलने पहुंची, तो उसने धोखे से युवती की कुछ अश्लील फोटो खींच ली, जिसकी भनक तक युवती को नहीं लगी. युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, पर युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया और वहां से लौट आई.
यह भी पढ़ें- फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट
युवती द्वारा शादी करने से इनकार करने पर बौखलाए सिरफिरे युवक ने युवती को फोन कर उसके अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक लगातार युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है.
युवक के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
राजधानी के आमेर थाना क्षेत्र में एक युवक के उसके ही कुछ साथियों द्वारा एडिट कर अश्लील फोटो (offensive photo) बनाने और उस फोटो को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और शिकायत में बात का जिक्र किया गया है कि उसके कुछ दोस्त और परिचितों ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर एडिट कर अश्लील फोटो तैयार की है. अब उसके दोस्तों द्वारा अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आईटी एक्ट (it act) के तहत कार्रवाई करना शुरू किया है.