ETV Bharat / briefs

बीकानेर: 36 घंटे बाद पुलिस की पकड़ में आया फरार बाल अपचारी - हत्या का प्रयास

बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह (children communication house) से सुरक्षा गार्ड (security guard) को धक्का देकर फरार हुए बाल अपचारी (juvenile delinquent)  को पुलिस ने 36 घंटे में पकड़ लिया है. बाल अपचारी हत्या के प्रयास (attempt to murder) के मामले में बाल संप्रेषण गृह में लाया गया था.

children communication house, juvenile delinquent, custody of police, Bikaner
36 घंटे बाद पुलिस की पकड़ में आया फरार बाल अपचारी
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:14 AM IST

बीकानेर. बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह (children communication house) से सुरक्षा गार्ड (security guard) को धक्का देकर फरार हुए बाल अपचारी (juvenile delinquent) को पुलिस ने शनिवार सुबह पकड़ लिया है. शनिवार तड़के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 465 हैड के पास एक ढाणी से पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा है. दरअसल गुरुवार देर रात को बाल अपचारी सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया था और उसके बाद पुलिस महकमे के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए थे. बाल अपचारी 4 महीने पहले एक हत्या के प्रयास (attempt to murder) के मामले में बाल संप्रेषण गृह में लाया गया था.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

सदर सर्किल सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि गुरुवार देर रात वह लघुशंका के लिए उठा और इस दौरान सुरक्षा गार्ड को अकेला पाकर फरार होने की नीयत से गार्ड को धक्का देकर भागा. हालांकि गार्ड ने उसका पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे में गलियों से निकलकर फरार होने में सफल हो गया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से हुआ था फरार

बताया जा रहा है कि सम्प्रेषण गृह में दो गैंग के बाल अपचारी हैं और फरार हुआ बाल अपचारी भी एक गैंग से जुड़ा हुआ है. संप्रेषण गृह में अन्य गुट से झगड़ा नहीं हो इसलिए उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ था.

दिल्ली जाने के नाम पर परिचित के पास रुका

बताया जा रहा है कि छत्तरगढ़ के पास 465 हैड की एक ढाणी में एक जानकार के घर वह दिल्ली जाने का कहकर रुका हुआ था. सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि वह बीकानेर से 465 हैड कैसे और किस साधन से पहुंचा इसको लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि फरार होते वक्त बाल अपचारी सुरक्षा गार्ड का मोबाइल लेकर फरार हो गया था. ऐसे में उसने किन लोगों से बातचीत की है और किसने उसका सहयोग किया है उसकी भी जानकारी ली जाएगी.

दिनभर बीकानेर में

भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को बाल अपचारी की लोकेशन बीकानेर में विभिन्न इलाकों में थी. ऐसे में बीकानेर में वह किसी से मदद लेकर ही 465 हैड ढाणी पहुंचा होगा.

बीकानेर. बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह (children communication house) से सुरक्षा गार्ड (security guard) को धक्का देकर फरार हुए बाल अपचारी (juvenile delinquent) को पुलिस ने शनिवार सुबह पकड़ लिया है. शनिवार तड़के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 465 हैड के पास एक ढाणी से पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा है. दरअसल गुरुवार देर रात को बाल अपचारी सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया था और उसके बाद पुलिस महकमे के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए थे. बाल अपचारी 4 महीने पहले एक हत्या के प्रयास (attempt to murder) के मामले में बाल संप्रेषण गृह में लाया गया था.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

सदर सर्किल सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि गुरुवार देर रात वह लघुशंका के लिए उठा और इस दौरान सुरक्षा गार्ड को अकेला पाकर फरार होने की नीयत से गार्ड को धक्का देकर भागा. हालांकि गार्ड ने उसका पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे में गलियों से निकलकर फरार होने में सफल हो गया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से हुआ था फरार

बताया जा रहा है कि सम्प्रेषण गृह में दो गैंग के बाल अपचारी हैं और फरार हुआ बाल अपचारी भी एक गैंग से जुड़ा हुआ है. संप्रेषण गृह में अन्य गुट से झगड़ा नहीं हो इसलिए उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ था.

दिल्ली जाने के नाम पर परिचित के पास रुका

बताया जा रहा है कि छत्तरगढ़ के पास 465 हैड की एक ढाणी में एक जानकार के घर वह दिल्ली जाने का कहकर रुका हुआ था. सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि वह बीकानेर से 465 हैड कैसे और किस साधन से पहुंचा इसको लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि फरार होते वक्त बाल अपचारी सुरक्षा गार्ड का मोबाइल लेकर फरार हो गया था. ऐसे में उसने किन लोगों से बातचीत की है और किसने उसका सहयोग किया है उसकी भी जानकारी ली जाएगी.

दिनभर बीकानेर में

भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को बाल अपचारी की लोकेशन बीकानेर में विभिन्न इलाकों में थी. ऐसे में बीकानेर में वह किसी से मदद लेकर ही 465 हैड ढाणी पहुंचा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.