शेरगढ़ (जोधपुर). जिले के विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांव खेतनगर में एक 14 साल की बालिका में कोरोना वायरस की पुष्टी की गई है. जिसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, बालेसर कस्बे के बाजार का समय भी बदलकर सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक कर दिया गया है.
वहीं उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़, तहसीलदार आईदान पंवार, पुलिस उपाधीक्षक राजूराम चौधरी, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतापसिंह राठौड़ सहित अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में कस्बे के बाजार का समय भी बदलकर सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया.
पढ़ें: भोपालगढ़: कृषि पर्यवेक्षक संगठन ने उपखंड अधिकारी को 19 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
साथ ही बालेसर कस्बे में जरूरी सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त बाजार सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक खुलेगा. ऐसा नहीं, करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी व्यापारियों को दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कपड़े और ज्वेलर्स की दुकानों में भीड़ इकट्ठा नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं.