नीमकाथाना (सीकर). कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए कपिल अस्पताल में विशेष शिशु वार्ड बनाया गया है. उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने वार्ड का निरक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कपिल अस्पताल में 15 बेडों का विशेष शिशु वार्ड बनाया गया है. इसमें प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पॉइंट, इलेक्ट्रिक ऑक्सीमीटर इत्यादी मेडिकल उपकरण तैयार किए गए हैं.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि विशेष परिस्थितियों में बच्चों का उपचार करने में कोई परेशानी नहीं आये. इसके लिए नीमकाथाना कपिल अस्पताल में 15 बेड का विशेष शिशु वार्ड तैयार किया गया है. अस्पताल के पीएमओ डॉ. जीएस तंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर संपूर्ण तैयारियां की गई है. इसके लिए मेडिकल उपकरण और दवाइयों को लेकर विशेष सावधानी रखी गई है.
यह भी पढ़ें- अलवर: अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वार्ड का प्रभारी डॉ. जीएस छापोला को बनाया गया है. उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए अस्पताल में विशेष वार्ड शिशु वार्ड बनाया गया है. इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ जीएस छापोला, डॉक्टर के के शर्मा और डॉ. आर एस दायमा मौजूद रहे.