सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय शर्मा व खंड कार्यक्रम प्रबंधक नरेश जोशी ने सब सेंटर फूलण व आगंनवाड़ी केन्द्र राखी में मनाए जा रहे टीकाकरण सत्र का निरक्षण किया. इस दौरान डॉ. संजय शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच करने व गर्भवती के खानपान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
साथ ही डॉ. शर्मा ने संस्थागत प्रसव का महत्व बताते हुए सम्पूर्ण जानकारी दी. सभी गर्भवती महिलाओं को कोरोना के संक्रमण के बारे जानकारी दी और मास्क व सोशल डिस्टेंस रखने के लिए निर्देश दिए. वहीं बीपीएम नरेश जोशी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस , टीकाकरण , जनजागरूकता अभियान, एमपीआर आदि की रिपोर्ट को समय पर भेजने हेेतु निर्देशित किया.
वहीं शुक्रवार को टीकाकरण दिवस के दौरान ज्यादा से ज्यादा एएनसी को बढ़ाने के लिए संस्था पर प्रति सप्ताह लगने वाले टीकाकरण पर लाने के लिए कहा. टीकाकरण स्थल पर समय पर उपस्थित रहने के दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क,आईडीकार्ड व यूनिफार्म में रहने हेतु निर्देश दिए गए.
कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण:
सिवाना कस्बे में बनाए गए कोविड-19 सेंटर अंबेडकर छात्रावास का सिवाना बीसीएमओ डाॅ. संजय शर्मा व बीपीएम नरेश जोशी ने निरक्षरण किया. सेंटर पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों को अवगत कराया कि मरीज की देखभाल समय-समय पर की जाए और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए.