पाली. पिछले 3 महीने से कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे पाली के लिए शुभ संदेश है. 3 माह बाद पाली में पहली बार एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. मंगलवार देर रात को जारी की गई पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से करोना रिपोर्ट (corona report) में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बताई गई है. मेडिकल कॉलेज की ओर से 257 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से एक भी सैंपल संक्रमित नहीं आया है. इसके चलते अब पाली प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
पिछले 10 दिनों से पाली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में काफी कमी आई है. पिछले 10 दिनों से यह पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 के अंदर ही रह रहा है. हालांकि पाली प्रशासन की ओर से अभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं जागरूकता रथ अभी पाली के सभी हिस्सों में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today : प्री मानसून सक्रिय होने से बदला मौसम का मिजाज, जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश
बता दें कि पिछले 3 महीनों में पाली में कोरोना संक्रमण का असर काफी ज्यादा देखा गया है. इस संक्रमण के चलते सैकड़ों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. प्रतिदिन पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा आ रहा था. जिले भर में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए थे, लेकिन धीरे-धीरे अब संक्रमण का असर कम होने लगा है. हालांकि प्रशासन अभी भी लोगों पर सख्ती किए हुए हैं. वहीं प्रशासन की ओर से तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.