ETV Bharat / briefs

बांसवाड़ा : मनोनयन पर नौकरी, रोस्टर पर ड्यूटी...फिर भी कतार में लगे MA और BA शिक्षित युवा - बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा राहत

बांसवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा राहत अनुभाग में बतौर स्वयं सेवक 50 पदों पर आवेदन के लिए बुधवार को अंतिम तिथि थी. ऐसे में सुबह से ही बेरोजगार युवाओं की भीड़ कलेक्ट्रेट में उमड़ पड़ी. इस कतार में 10वीं से लेकर BA और MA शिक्षित युवा शामिल थे.

बेरोजगार युवाओं की भीड़ कलेक्ट्रेट में उमड़ पड़ी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:47 PM IST

बांसवाड़ा. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा राहत अनुभाग में बतौर स्वयं सेवक 50 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई. 3 वर्ष के लिए यह पद नियुक्ति नहीं बल्कि मनोनयन से भरे जाने हैं. इसके अलावा ड्यूटी भी रोस्टर आधारित है. इसके बावजूद आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में आवेदकों की लंबी कतारें बेरोजगारी की तस्वीर को उजागर करती है.

मनोनयन पर नौकरी, रोस्टर पर ड्यूटी...फिर भी कतार में लगे MA और BA शिक्षित युवा

स्वयंसेवक पद पर मनोनयन के लिए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि थी. इसके चलते सुबह से ही आवेदन पत्र भरने वालों की कलेक्ट्रेट में आपदा राहत विभाग के बाहर लंबी कतारें लगी थी. बेरोजगारों की कतार जिला कलेक्टर कंपाउंड से भी आगे निकल गई थी. लंबी कतार में 10वीं, 12वीं से लेकर B.A. और M.A. तक शिक्षित युवा भी शामिल थे. स्वयंसेवक के 50 पदों में 15 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. विभाग के पास कुल 1 हजार 209 आवेदन पत्र पहुंचे. जिनमें महिला वर्ग से 147 आवेदन पत्र शामिल है. इस भर्ती का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि स्वयंसेवक के पदों पर स्थायी नियुक्ति ना होकर 3 वर्ष के लिए मनोनयन किया जाना है. इसके अलावा ड्यूटी फिक्स ना होकर रोस्टर प्रणाली के आधार पर किए जाने का प्रावधान है.

स्थायी पद नहीं होने के बाद भी इन पदों के लिए युवाओं का कतारबद्ध होना बेरोजगारी की तस्वीर को सामने लाता है. आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर तक शिक्षित युवा शामिल है. चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा सीईओ स्काउट दीपेश शर्मा के अनुसार आवेदन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. अब अगले महीने के प्रथम सप्ताह में चयन प्रक्रिया शुरू होगी. पदों के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण शैक्षणिक और सह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन पत्रों की छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर चयन प्रक्रिया होगी.

बांसवाड़ा. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा राहत अनुभाग में बतौर स्वयं सेवक 50 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई. 3 वर्ष के लिए यह पद नियुक्ति नहीं बल्कि मनोनयन से भरे जाने हैं. इसके अलावा ड्यूटी भी रोस्टर आधारित है. इसके बावजूद आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में आवेदकों की लंबी कतारें बेरोजगारी की तस्वीर को उजागर करती है.

मनोनयन पर नौकरी, रोस्टर पर ड्यूटी...फिर भी कतार में लगे MA और BA शिक्षित युवा

स्वयंसेवक पद पर मनोनयन के लिए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि थी. इसके चलते सुबह से ही आवेदन पत्र भरने वालों की कलेक्ट्रेट में आपदा राहत विभाग के बाहर लंबी कतारें लगी थी. बेरोजगारों की कतार जिला कलेक्टर कंपाउंड से भी आगे निकल गई थी. लंबी कतार में 10वीं, 12वीं से लेकर B.A. और M.A. तक शिक्षित युवा भी शामिल थे. स्वयंसेवक के 50 पदों में 15 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. विभाग के पास कुल 1 हजार 209 आवेदन पत्र पहुंचे. जिनमें महिला वर्ग से 147 आवेदन पत्र शामिल है. इस भर्ती का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि स्वयंसेवक के पदों पर स्थायी नियुक्ति ना होकर 3 वर्ष के लिए मनोनयन किया जाना है. इसके अलावा ड्यूटी फिक्स ना होकर रोस्टर प्रणाली के आधार पर किए जाने का प्रावधान है.

स्थायी पद नहीं होने के बाद भी इन पदों के लिए युवाओं का कतारबद्ध होना बेरोजगारी की तस्वीर को सामने लाता है. आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर तक शिक्षित युवा शामिल है. चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा सीईओ स्काउट दीपेश शर्मा के अनुसार आवेदन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. अब अगले महीने के प्रथम सप्ताह में चयन प्रक्रिया शुरू होगी. पदों के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण शैक्षणिक और सह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन पत्रों की छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर चयन प्रक्रिया होगी.

Intro:बांसवाड़ाl जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा राहत अनुभाग में बतौर स्वयंसेवक 50 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गईl 3 वर्ष के लिए यह पद नियुक्ति नहीं बल्कि मनोनयन से भरे जाने हैंl इसके अलावा ड्यूटी भी रोस्टर आधारित हैl इसके बावजूद आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में आवेदकों की लंबी कतार यहां की बेरोजगारी की तस्वीर को उजागर करती हैl


Body:बतौर स्वयंसेवक पद पर मनोनयन के लिए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि थीl इस कारण सुबह से ही आवेदन पत्र भरने वालों की कलेक्ट्रेट में आपदा राहत विभाग के बाहर लंबी कतारें लगी थीl यहां तक की कतार जिला कलेक्टर कंपाउंड से भी आगे निकल गई थीl इसमें 10वीं 12वीं से लेकर बीए तथा m.a. तक शिक्षित युवा भी शामिल थेl इन 50 पदों में से 15 महिलाओं के लिए आरक्षित हैl शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र भरे गएl विभाग के पास कुल 1209 आवेदन पत्र पहुंचे जिनमें महिला वर्ग से 147 आवेदन पत्र शामिल हैl अब यदि आवेदन पत्र पर नजर डालें तो पुरुषों में एक पद के लिए 21 और महिला वर्ग में 10 के बीच मुकाबला होगा l आश्चर्यजनक पहलू यह है कि स्वयंसेवक के यह पद स्थाई भी नहीं है और 3 वर्ष के लिए मनोनयन किया जाना हैl इसके अलावा ड्यूटी भी फिक्स नहीं है तथा रोस्टर प्रणाली के आधार पर ड्यूटी किए जाने का प्रावधान हैl प्रतिदिन 12 स्वयंसेवकों को ड्यूटी मिल पाएगीl


Conclusion:इसके बावजूद इन पदों के लिए कतार बद्ध होना यहां की बेरोजगारी की तस्वीर को सामने लाता हैl सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदन करने वालों में बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर तक शिक्षित युवा शामिल हैl चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा सीईओ स्काउट दीपेश शर्मा के अनुसार आवेदन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गईl अब अगले महा के प्रथम सप्ताह में इन आवेदकों में से चयन प्रक्रिया शुरू होगीl क्योंकि पदों के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक है ऐसे में शैक्षणिक और सह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन पत्रों की छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर चयन प्रक्रिया होगीl

बाइक...... दीपेश मेहता चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.