ETV Bharat / briefs

कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील, डूंगरपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है. सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

dungarpur news, corona virus, dm
कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:39 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है. सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं रतनपुर बॉर्डर के हालात का जायजा लेने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला बॉर्डर पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर रतनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने गुजरात, महाराष्ट एवं अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के बारे में धानाधिकारी रिजवानखान से जानकारी ली. इस पर थानाधिकारी खान ने वाहनों के बारे में बताते हुए कहा कि बिना जांच प्रवेश नहीं देने के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ओला ने थानाधिकारी से गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों से आने वाले आमजन, वाहनधारियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- अब नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन विभाग के चक्कर, अप्रैल से ये 17 सेवाएं हो रही हैं ऑनलाइन

कलेक्टर ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाए. जिला कलेक्टर ओला ने बाहरी राज्यों से आने वाले आमजन का पुरा नाम, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का नंबर लेकर उसकी सूची एवं आने वाले वाहनों की भी सूची बनाकर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने बॉर्डर पर स्थित मेडीकल टीम से भी जानकारी ली और प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए.

421 केंद्रों पर लगा कोरोना का टीका

जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में कोविड टीकाकरण सप्ताह का शनिवार को जिलेभर में आयोजन किया गया. अभियान के तहत 421 केंद्रों पर एक दिन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20198 लोगो का टीकाकरण हुआ. जिला कलक्टर ने बताया कि इस टीकाकरण सप्ताह में सभी विभागों व जनप्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के अनुरूप कार्य किया. जिससे इस अभियान का सुचारू संपादन संभव हो सका. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन एक लाख के आंकड़े को पार कर गया है. टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 421 स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें 353 ग्राम पंचायत व 68 चिकित्सा संस्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20198 टीकाकरण किया गया है.

डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है. सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं रतनपुर बॉर्डर के हालात का जायजा लेने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला बॉर्डर पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर रतनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने गुजरात, महाराष्ट एवं अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के बारे में धानाधिकारी रिजवानखान से जानकारी ली. इस पर थानाधिकारी खान ने वाहनों के बारे में बताते हुए कहा कि बिना जांच प्रवेश नहीं देने के बारे में बताया. जिला कलेक्टर ओला ने थानाधिकारी से गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों से आने वाले आमजन, वाहनधारियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- अब नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन विभाग के चक्कर, अप्रैल से ये 17 सेवाएं हो रही हैं ऑनलाइन

कलेक्टर ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाए. जिला कलेक्टर ओला ने बाहरी राज्यों से आने वाले आमजन का पुरा नाम, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का नंबर लेकर उसकी सूची एवं आने वाले वाहनों की भी सूची बनाकर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने बॉर्डर पर स्थित मेडीकल टीम से भी जानकारी ली और प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए.

421 केंद्रों पर लगा कोरोना का टीका

जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में कोविड टीकाकरण सप्ताह का शनिवार को जिलेभर में आयोजन किया गया. अभियान के तहत 421 केंद्रों पर एक दिन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20198 लोगो का टीकाकरण हुआ. जिला कलक्टर ने बताया कि इस टीकाकरण सप्ताह में सभी विभागों व जनप्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के अनुरूप कार्य किया. जिससे इस अभियान का सुचारू संपादन संभव हो सका. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन एक लाख के आंकड़े को पार कर गया है. टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 421 स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें 353 ग्राम पंचायत व 68 चिकित्सा संस्थानों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20198 टीकाकरण किया गया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.