ETV Bharat / briefs

मुंडावर में वैध दस्तावेज नहीं होने पर निजी ट्रॉमा सेंटर सील, दो अन्य क्लीनिकों पर भी लटका ताला - स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

मुंडावर में वैध दस्तावेज नहीं होने पर एक निजी ट्रॉमा सेंटर को सिल किया गया है. इस दौरान दो अन्य क्लीनिकों को भी सील किया गया. इस बीच झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.

Private trauma center sealed, Mundawar
मुंडावर में वैध दस्तावेज नहीं होने पर निजी ट्रॉमा सेंटर सील
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:48 AM IST

मुंडावर (अलवर). जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम रामसिंह राजावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम ने हरसौली रोड पर संचालित कृष्णा हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर के संचालन के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर इसे सील कर दिया है. साथ ही दो अन्य निजी क्लिनिकों को भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है. उपखण्ड प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ी संख्या में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ें- 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णत गलत, विपक्ष महामारी के समय नकारात्मक राजनीति ना करें: CM गहलोत

एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में जिले में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कुछ दिनों से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायतें भी मिल रही थी. इस पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कृष्णा हॉस्पिटल और मल्टी स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर सील किया गया है. इस दौरान अन्य दो क्लिनिकों को भी वैध दस्तावेज नहीं होने पर सील किया गया है.

6 माह पहले ही खुला था अस्पताल

लोगों ने बताया कि हरसौली रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर करीब 6 माह पहले ही खुला था, जो कि ब्लॉक सीएमओ कार्यालय से करीब दो सौ मीटर दूरी पर ही संचालित था, जहां पर आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, इसीजी सहित अन्य कई सुविधाएं मरीजों के लिए होने के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए हुए थे.

मुंडावर (अलवर). जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम रामसिंह राजावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम ने हरसौली रोड पर संचालित कृष्णा हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर के संचालन के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर इसे सील कर दिया है. साथ ही दो अन्य निजी क्लिनिकों को भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है. उपखण्ड प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ी संख्या में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ें- 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णत गलत, विपक्ष महामारी के समय नकारात्मक राजनीति ना करें: CM गहलोत

एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में जिले में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कुछ दिनों से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायतें भी मिल रही थी. इस पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कृष्णा हॉस्पिटल और मल्टी स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर सील किया गया है. इस दौरान अन्य दो क्लिनिकों को भी वैध दस्तावेज नहीं होने पर सील किया गया है.

6 माह पहले ही खुला था अस्पताल

लोगों ने बताया कि हरसौली रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर करीब 6 माह पहले ही खुला था, जो कि ब्लॉक सीएमओ कार्यालय से करीब दो सौ मीटर दूरी पर ही संचालित था, जहां पर आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, इसीजी सहित अन्य कई सुविधाएं मरीजों के लिए होने के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.