जयपुर. लॉकडाउन में शराब माफियाओं की पौ-बारह हो रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब माफिया शराब के अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे है. मनोहरपुर पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कुछ शराब माफिया अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा करने में लगे हुए है. लॉकडाउन में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान में CORONA VIRUS के 31 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2,803 पर
इसी क्रम में मनोहरपुर थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बिक्री करने में लगे हुए है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है. इस पर मनोहरपुर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उनके ओर से सूचना के आधार पर मामले की जांच की गई.
इस दौरान ब्रजपुरा निवासी करतार सिंह को पकड़कर पूछताछ की गई. साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद कि गई है. पूछताछ के दौरान करतार सिंह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. वहीं इस दौरान पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब के 42 पव्वे, 24 अद्दे, 18 बोतल, देशी शराब के 46 पव्वे और 50 लीटर हथकढ़ शराब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.