बाड़मेर. होली से 15 दिन पहले ही फागोत्सव मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बाड़मेर में फागोत्सव को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. बाड़मेर शहर के विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव का आयोजन कर गुलाल एवं पुष्प होली खेलकर एक दूसरे को रंगों के महापर्व होली की बधाइयां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में शहर के स्टेशन रोड स्थित भगवान मुकुंद मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया गया. इस फागोत्सव मे महिला भक्तों ने आगंतुक महिलाओं का गुलाल लगाकर अभिनंदन किया एवं होली के गीतों के साथ भगवान कृष्ण और राधा रमणी की महिमा गाकर मंदिर प्रांगण को भक्तिमय बना दिया. भक्ति संगीत के दौरान महिलाएं ढोलक की थाप के साथ थिरकती नजर आईं.
![barmer news, Phagotsav in temples](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:00:44:1616740244_rj-bmr-01-fagmohtsav-avbbb-10009_26032021110017_2603f_1616736617_585.jpg)
कार्यक्रम में राधे कृष्ण की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं. भगवान राधे कृष्ण का रूप धरे बालिकाओं के आगमन पर मुकुंद मंदिर भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा. वहीं महिलाओं ने भगवान राधे कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुष्प वर्षा से राधे कृष्ण का अभिनंदन किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर पुष्प होली खेलकर फागोत्सव मनाकर एक दूसरे को होली के महापर्व की बधाई दी. इस दौरान सुधा डांगरा, शोभा मुंदडा, भगवती मुथा ,रेखा मुदडा, संतोष राठी, मंजू भूतड़ा, पुष्पा राठी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.
यह भी पढ़ें- घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल खींच ले गए बदमाश, धारदार हथियार से किया हमला
महिलाओं के अनुसार होली से 15 दिन पहले फागोत्सव का आयोजन शुरू हो जाता है और शहरभर के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन इसके आयोजन होते हैं. वहीं फागोत्सव को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है. वही जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आता है. वैसे वैसे फागोत्सव के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. महिलाओं ने बताया कि फागोउत्सव के दौरान महिलाएं होली के गीत गाती हैं और नाचती हैं. इसके साथ ही गुलाल और पुष्प होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां देकर फागोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान राधा कृष्ण जैसी झांकियां भी सजाई जाती है.