ETV Bharat / briefs

रेनवाल में धूल भरी आंधी से लोग परेशान, फसल को भी पहुंचा नुकसान

रेनवाल में धूल भरी आंधी के चलते जनजीवन खासा परेशान रहा. सड़क पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई. वहीं किसानों ने बताया कि जौ और गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

Renwal news, dust storm
रेनवाल में धूल भरी आंधी से लोग परेशान
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:09 PM IST

रेनवाल (जयपुर). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर चली तेज गर्म धूल भरी आंधी चलने से जनजीवन खासा परेशान रहा. सुबह से ही हवाओं का रूख तेज नजर आ रहा था. दोपहर होते-होते हवाओं ने आंधियों का रूप ले लिया, जिससे सारा आसमान धूल के आगाेश में लिपट गया. वहीं इस अंधड ने आम जीवन काे भी खासा परेशान किया. लाेगाें का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.

खाशकर दुपहिया वाहन चालक काफी परेशान नजर आए. कस्बे में कई जगह लगे होर्डिंग्स और बैनर तेज हवा के कारण फट गए. धूलभरी आंधी चलने से घरों में धूल जमा हो गई. घरों और दुकानों में दिनभर लोग साफ-सफाई में लगे रहे, लेकिन अंधड़ रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. धूल से बचने के लिए दुकानदारों ने शटर डाल दिए. वहीं अचानक बदले इस माैसम से किसान भी काफी चिंतित नजर आए.

यह भी पढ़ें- कोटा: मछली के जाल में फंसा 10 फीट लंबा अजगर, मछुआरों का उड़ा होश

किसानाें ने बताया कि खेताें में अभी जौ और गेहूं की कटाई चल रही है, लेकिन बिगड़े इस माैसम ने फसलाें काे काफी नुकशान पहुंचाया है. फसलाें की पकी हुई फलीयां तेज अंधड़ में जमीन पर गीर गई है और खेताें कटा हुआ चारा तेज हवाओं से उड़ गया है. किसानाें का कहना था कि इस तरह का माैसम मई-जून के माह में हाेता है, लेकिन मार्च के माैसम इस तरह का माैसम काफी अचभिंत कर रहा है.

रेनवाल (जयपुर). कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर चली तेज गर्म धूल भरी आंधी चलने से जनजीवन खासा परेशान रहा. सुबह से ही हवाओं का रूख तेज नजर आ रहा था. दोपहर होते-होते हवाओं ने आंधियों का रूप ले लिया, जिससे सारा आसमान धूल के आगाेश में लिपट गया. वहीं इस अंधड ने आम जीवन काे भी खासा परेशान किया. लाेगाें का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.

खाशकर दुपहिया वाहन चालक काफी परेशान नजर आए. कस्बे में कई जगह लगे होर्डिंग्स और बैनर तेज हवा के कारण फट गए. धूलभरी आंधी चलने से घरों में धूल जमा हो गई. घरों और दुकानों में दिनभर लोग साफ-सफाई में लगे रहे, लेकिन अंधड़ रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. धूल से बचने के लिए दुकानदारों ने शटर डाल दिए. वहीं अचानक बदले इस माैसम से किसान भी काफी चिंतित नजर आए.

यह भी पढ़ें- कोटा: मछली के जाल में फंसा 10 फीट लंबा अजगर, मछुआरों का उड़ा होश

किसानाें ने बताया कि खेताें में अभी जौ और गेहूं की कटाई चल रही है, लेकिन बिगड़े इस माैसम ने फसलाें काे काफी नुकशान पहुंचाया है. फसलाें की पकी हुई फलीयां तेज अंधड़ में जमीन पर गीर गई है और खेताें कटा हुआ चारा तेज हवाओं से उड़ गया है. किसानाें का कहना था कि इस तरह का माैसम मई-जून के माह में हाेता है, लेकिन मार्च के माैसम इस तरह का माैसम काफी अचभिंत कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.