जयपुर. रामनिवास बाग की पार्किंग शुल्क को 1 हजार 300 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 4 हजार रुपये कर दिया गया है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. पूर्व में दर्ज कराए गए विरोध को रेवेन्यू इकट्ठा करने का हवाला देते हुए यूडीएच मंत्री के निर्देश पर जेडीए प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है.
परकोटे के बाजारों में आमजन को ट्रैफिक का सामना ना करना पड़े और आसानी से पार्किंग की जगह उपलब्ध हो, इसके लिए साल 2013 में प्रशासन की ओर से रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. शुरुआती दौर में इसका मासिक शुल्क 1 हजार से बढ़ाकर 13 सौ रुपये किया गया था और अब इसी शुल्क को ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है. जेडीए की ओर से नई दरों का नोटिस पार्किंग क्षेत्र में लगाया गया है. जिसमें मासिक पास में दो रेट 24 घंटे के 4 हजार और 12 घंटे के 15 हजार रुपये तय किए गए हैं.
इस पार्किंग शुल्क का अब क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि शहरवासियों की सुविधा के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई गई थी. अब ये सुविधा ही वसूली का जरिया बन गई है. लोगों ने कहा कि जितना शुल्क पार्किंग के लिए जेडीए वसूल रहा है उतनी तो उनकी गाड़ी की किस्त है. वहीं, इस संबंध में कुछ लोग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने भी पहुंचे. जिस पर मंत्री ने रेवेन्यू इकट्ठा करने की बात कह कर लोगों की गुहार को अनसुना कर दिया.
आपको बता दें कि दिसंबर 2018 से रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग का शुल्क बढ़ाने की बात जेडीए की ओर से की जा रही है. जनता के विरोध के बाद ये मामला लंबित चल रहा था. लेकिन अब जेडीए ने फरमान जारी करते हुए शुल्क बढ़ा दिया है. जिस पर फिलहाल विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं.