उदयपुर. लेक सिटी में एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर के मूवमेंट देखे जा रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर पैंथर एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. इसमें बच्ची के शरीर पर चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार जावर माइंस थाना क्षेत्र के नेला तलाई इलाके में पैंथर ने 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पैंथर घर के आंगन में बच्ची को मुंह से उठाकर जंगलों की ओर ले जाने लगा. तभी बच्ची के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पैंथर का पीछा कर छुड़वाया.
यह भी पढ़ें- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल
इसके बाद बच्ची को गांव के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल भेजा गया. बच्ची के गले में गहरा घाव मिले हैं. फिलहाल बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है. पिछले दिनों ही पैंथर का एक और हमला सामने आया था.