जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक बदमाश द्वारा घर में घुसकर महिला की चेन तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ज्योति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला की प्रताप नगर सेक्टर 19 परचून की दुकान है.
मंगलवार शाम को एक युवक ने महिला के घर का दरवाजा खटखटाया और दूध मांगा. महिला ने जब युवक को दूध दे दिया तो उसके बाद युवक द्वारा चीनी की भी मांग की गई. जैसे ही महिला चीनी लेने के लिए अंदर गई तो बदमाश भी उसके पीछे मकान के अंदर घुस गया.
इस दौरान बदमाश ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली और महिला को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया. उसके बाद बदमाश भागकर मकान से बाहर निकला और बाइक पर बैठकर फरार हो गया. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि 1 दिन पहले भी वही बदमाश किराए पर कमरा लेने के बहाने महिला की दुकान पर आया था और महिला ने किराए पर कमरा देने से उसे मना कर दिया था.
फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाश का सुराग लगाने में जुटी हुई है.
सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना
राजधानी में चोरों द्वारा सूने मकानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पा रही है. मंगलवार को चोरों ने चार थाना इलाकों में 5 सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ली. चोरों द्वारा करधनी, वैशाली नगर, खातीपुरा, हरमाड़ा और प्रताप नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
चोरों द्वारा जिन मकानों को निशाना बनाया गया, वहां पर रहने वाले लोग निजी कार्यक्रम में शामिल होने शहर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने जेवरात और नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है.
ठगों ने पुलिसकर्मी को लगाया 2.55 लाख का चूना
राजधानी के करधनी थाना इलाके में ठगों द्वारा एक पुलिसकर्मी को फोन कर परिचित बनकर 2.55 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में पुलिसकर्मी गोविंद सिंह ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनकी बेटी की शादी का न्योता देने के लिए उन्होंने अपने एक साथी नरेश कुमार को शादी का कार्ड भेजा था. इसके कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने नरेश बनकर फोन किया और नेक के रुपए भेजने के बहाने अकाउंट नंबर मांगा. इसके बाद आरोपी ने गोविंद सिंह से उनके मोबाइल पर आए ओटीपी पूछकर खाते से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए. खाते से रुपए निकलने का मैसेज भी गोविंद सिंह के मोबाइल पर नहीं आया, जिसके चलते उन्हें ठगी का पता नहीं चला.
उसके बाद ठग ने और रुपए जमा कराने की बात कहते हुए गोविंद सिंह के भतीजों के बैंक अकाउंट की डिटेल भी मांग ली और इस तरह से 4 बैंक खातों से कुल 2.55 लाख रुपए निकाल लिए. गोविंद सिंह के भतीजे के बैंक अकाउंट से रुपए कटने का मैसेज उन्हें मोबाइल पर प्राप्त हुआ, तब जाकर ठगी का पता चला. जिसके बाद करधनी थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल व बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर प्रकरण की जांच में जुट गई है.