भोपालगढ़ (जोधपुर). जालोर में दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में भोपालगढ़ में समाज की ओर से एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. लोगों ने सीएम से अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
जालोर जिले के सायला क्षेत्र में एक युवती की निर्मम हत्या के मामले को लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. ऐसे में समाज के लोगों ने भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में क्षेत्रीय उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.
पढ़ें: जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: देवासी समाज ने सौपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग
साथ ही उन्होंने बताया कि युवती के साथ कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद निर्मम रूप से हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था. जिसके बाद से ही जालोर के युवाओं में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा देखा गया है.
अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने को लेकर श्यामलाल देवासी, प्रकाश देवासी, मोतीराम देवासी, भूराराम देवासी, महेंद्र देवासी, कालूराम देवासी, आत्माराम देवासी सहित कई लोग मौजूद रहे.