जोधपुर. शहर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर हाईकोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक देखा जा रहा है. कई कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि न्यायालयों में चुनिंदा मामलों की सुनवाई जारी है. ऐसे में लोगों की आवाजाही भी हो रही है.
इन हालातों में न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज करवाने और मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करवाने में भामाशाह सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी क्राफ्ट जयपुर ने जोधपुर महानगर जिला न्यायालय परिसर की सभी अदालतों के लिए सैनिटाइजर स्टैंड और मास्क उपलब्ध करवाए हैं.
जिसे अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने सभी को वितरित किया. पुरी ने बताया कि वर्तमान समय में कोराना संक्रमण से बचने और बचाने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है. न्यायालयों में भी संक्रमण नहीं फैले इसके लिए गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है.
पढ़ें- जोधपुर : बिजली मीटर चेक करने गईं विजिलेंस टीम पर हमला
इस मौके पर सोनिका पुरोहित, विशिष्ट न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस. कैसेज, जोधपुर महानगर, दीपक कुमार, विशिष्ट न्यायाधीश, एसीडी कैसेज, जोधपुर महानगर जितेन्द्र सांवरिया, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जोधपुर महानगर एवं न्यायिक कर्मचारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित रहे.