उदयपुर. कृषि कानून को लेकर आज देश भर में किसान और अन्य संगठन भारत बंद का आह्वान किया है. इस बीच प्रदेश के उदयपुर में भी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध किया. जानकारी के अनुसार कलेक्ट्री के बाहर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के कानूनों के खिलाफ विरोध जताया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. वहीं समिति के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य शंकरलाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया जा रहा है. किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 4 महीने पूरे होने पर भारत बंद आह्वान के तहत अपनी मांगों को लेकर विरोध किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस कब जारी करेगी प्रत्याशियों के नामों की सूची ? सुनिये डोटासरा का जवाब
हमारी मांग है.कि सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करें साथ ही एमएसपी लागू करने की सरकार से मांग की गई. वही कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ता आए हैं. सभी ने मास्क लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं.