खेतड़ी (झुंझुनू). नालपुर गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को अज्ञात कारणों से जंगल के घास में आग लग गई. आग की सूचना पर नगरपालिका के फायरमैन लोकेश कुमार और चालक सुन्दरलाल दमकल लेकर नालपुर पहुंचे.
दमकल और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी से काफी दूरी तक घास और पहाड़ी में लगे पेड़ जल गए.
वन विभाग के पास भी दमकल की दरकार
खेतड़ी क्षेत्र वन अभयारण्य क्षेत्र होने के बावजूद भी वन विभाग को कोई दमकल उपलब्ध नहीं करवाई गई है, सिर्फ नगर पालिका की ही छोटी दमकल के सहारे ही पूरे उपखंड में काम चलाया जा रहा है. नगरपालिका की दमकल भी ज्यादा स्टोरेज नहीं होने के चलते कम ही पानी ले जाती है.