ETV Bharat / briefs

झुंझुनूः नालपुर की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, कई पेड़ जल गए - नगरपालिका के फायरमेन

झुंझुनू के खेतड़ी में गुरुवार को अज्ञात कारणों से नालपुर गांव के पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई. वहीं आग की सूचना मिलते ही नगरपालिका के फायरमैन दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया.

नालपुर गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग, Fire in the mountainous area of ​​Nalpur village
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:08 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). नालपुर गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को अज्ञात कारणों से जंगल के घास में आग लग गई. आग की सूचना पर नगरपालिका के फायरमैन लोकेश कुमार और चालक सुन्दरलाल दमकल लेकर नालपुर पहुंचे.

नालपुर की पहाड़ियों में लगी भीषण आग

दमकल और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी से काफी दूरी तक घास और पहाड़ी में लगे पेड़ जल गए.

पढ़ेः कार में आए चोर, चिड़ावा में घर के बाहर खड़ी जीप को धक्का लगा ले गए दूर, फिर ले उड़े गाड़ी, वारदात CCTV में कैद

वन विभाग के पास भी दमकल की दरकार

खेतड़ी क्षेत्र वन अभयारण्य क्षेत्र होने के बावजूद भी वन विभाग को कोई दमकल उपलब्ध नहीं करवाई गई है, सिर्फ नगर पालिका की ही छोटी दमकल के सहारे ही पूरे उपखंड में काम चलाया जा रहा है. नगरपालिका की दमकल भी ज्यादा स्टोरेज नहीं होने के चलते कम ही पानी ले जाती है.

खेतड़ी (झुंझुनू). नालपुर गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को अज्ञात कारणों से जंगल के घास में आग लग गई. आग की सूचना पर नगरपालिका के फायरमैन लोकेश कुमार और चालक सुन्दरलाल दमकल लेकर नालपुर पहुंचे.

नालपुर की पहाड़ियों में लगी भीषण आग

दमकल और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी से काफी दूरी तक घास और पहाड़ी में लगे पेड़ जल गए.

पढ़ेः कार में आए चोर, चिड़ावा में घर के बाहर खड़ी जीप को धक्का लगा ले गए दूर, फिर ले उड़े गाड़ी, वारदात CCTV में कैद

वन विभाग के पास भी दमकल की दरकार

खेतड़ी क्षेत्र वन अभयारण्य क्षेत्र होने के बावजूद भी वन विभाग को कोई दमकल उपलब्ध नहीं करवाई गई है, सिर्फ नगर पालिका की ही छोटी दमकल के सहारे ही पूरे उपखंड में काम चलाया जा रहा है. नगरपालिका की दमकल भी ज्यादा स्टोरेज नहीं होने के चलते कम ही पानी ले जाती है.

Intro:Body:खेतड़ी(झुंझुनू)

नालपुर की पहाड़ियों में देर रात लगी भीषण आग
सूखी घास ने पकड़ी आग
पहाड़ी में आग लगने से पौधे व पेड़ जले
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
नगर पालिका की फायर ब्रिगेड से बुझाई आग

एंकर-झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड के नालपुर गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लगी। गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणो से घास में आग लग गई। आग की सूचना पर नगरपालिका के फायरमेन लोकेश कुमार व चालक सुन्दरलाल दमकल लेकर नालपुर पहुंचे। दमकल व ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए तथा लगभग दो घंटे की मशक्त के बाद ग्रामीणो व दमकल की सहायता में आग पर काबू पाया। आग से काफी दूरी में घास व पहाड़ी में लगे पेड़ जल कर राख हो गए।

वन विभाग के पास नहीं है कोई दमकल
खेतड़ी क्षेत्र वन अभ्यारण क्षेत्र होने के बावजूद भी वन विभाग को कोई दमकल उपलब्ध नहीं करवा रखी सिर्फ नगर पालिका ही छोटी दमकल के सहारे ही पूरे उपखंड में काम चलाया जा रहा है नगरपालिका की दमकल भी ज्यादा स्टोरेज नहीं होने के कारण कम ही पानी ले जाती है।

बाईट-सुन्दरलाल नायक, चालक फायरमैनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.