करौली. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को स्वास्थ्य भवन परिसर में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह दिवस मनाया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया जाता है.
यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग: राजस्व प्राप्ति का आज आखिरी दिन, 5200 करोड़ का रखा था लक्ष्य, 30 मार्च तक अर्जित किए 4242 करोड़ रुपए
दिवस पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं का सम्मान किया गया, जिससे क्षेत्र में कार्यक्रम को बल मिले और सेवा प्रदाताओं का उत्साह बढ़े. उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाली संस्थाओं का सम्मान किया गया है. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, एओ विश्राम मीना, डीएएम सुश्रुत शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षण मोहम्मद हिसार, डीआईईसी लखनसिंह लोधा, आशुतोष पांडे आदि मौजूद रहे.
इन संस्थाओं को किया सम्मानित
सीएमएचओ ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से सर्वाधिक सेवा देने वाली एक-एक सीएचसी-पीएचसी को चयनित किया गया, जिसमें सीएचसी गुढाचंद्रजी, पीएचसी रायसना, सीएचसी परिता, पीएचसी महोली, सीएचसी टोडाभीम, पीएचसी करीरी, सीएचसी सूरौठ, पीएचसी शेरपुर, सीएचसी कुडगांव और पीएचसी कांचरौदा को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया.