ETV Bharat / briefs

बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात, VIDEO वायरल - सोशल मीडिया

उदयपुर के बड़ी तालाब पर कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात (robbery) हुई है. इस दौरान युवक ने वारदात का वीडियो (video of incident) बना लिया, जो अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है.

incident of robbery, Udaipur
उदयपुर में कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:53 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार लुटेरों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं. इसकी झलक एक बार फिर दिखाई दी. अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब में एक कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात (robbery) हुई है. इस दौरान युवक ने वारदात का वीडियो (video of incident) बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब से कार सवार युवक-युवती गुजर रहे थे. इस बीच चाकू दिखाकर चार बदमाशों ने कार सवार युवक-युवती को रोका और उनसे मोबाइल, नगदी और घड़ी सहित अन्य बेशकीमती सामान लूट लिए, लेकिन इस बीच युवक ने वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

वीडियो में युवक हाथ में चाकू और नकाब में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही युवक-युवती लगातार इन बदमाशों से अपील कर रहे हैं कि उनके पास कुछ नहीं है, लेकिन बदमाश लगातार गाड़ी और उनसे पैसे और अन्य चीजें मांग रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि वह बड़ी तालाब घूमने गया था, जहां उनके साथ यह वारदात हुई.

शनिवार की सुबह तक नहीं पकड़े जा सके आरोपी

थाना अधिकारी सुनील ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पूरे मामले की सूचना मिलने के साथ ही अलग टीम बनाकर इन बदमाशों की धरपकड़ हेतु आज फिर से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे जो युवक और युवती का पीछा कर रहे थे. बीच रास्ते में आरोपियों ने कार में लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें युवक ने युवती से पैसे लूटे और उनसे अन्य सामान भी छीन लिया.

पढ़ेंः डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिसिया तंत्र पर कई सवाल खड़े हुए हैं. पूरे घटनाक्रम से अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना के बाद किस प्रकार से घटनाएं बढ़ने लगी हैं.और लुटेरों के हौसले बुलंद हैं.

उदयपुर. जिले में लगातार लुटेरों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं. इसकी झलक एक बार फिर दिखाई दी. अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब में एक कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात (robbery) हुई है. इस दौरान युवक ने वारदात का वीडियो (video of incident) बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार अंबामाता थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब से कार सवार युवक-युवती गुजर रहे थे. इस बीच चाकू दिखाकर चार बदमाशों ने कार सवार युवक-युवती को रोका और उनसे मोबाइल, नगदी और घड़ी सहित अन्य बेशकीमती सामान लूट लिए, लेकिन इस बीच युवक ने वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

वीडियो में युवक हाथ में चाकू और नकाब में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही युवक-युवती लगातार इन बदमाशों से अपील कर रहे हैं कि उनके पास कुछ नहीं है, लेकिन बदमाश लगातार गाड़ी और उनसे पैसे और अन्य चीजें मांग रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि वह बड़ी तालाब घूमने गया था, जहां उनके साथ यह वारदात हुई.

शनिवार की सुबह तक नहीं पकड़े जा सके आरोपी

थाना अधिकारी सुनील ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पूरे मामले की सूचना मिलने के साथ ही अलग टीम बनाकर इन बदमाशों की धरपकड़ हेतु आज फिर से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे जो युवक और युवती का पीछा कर रहे थे. बीच रास्ते में आरोपियों ने कार में लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें युवक ने युवती से पैसे लूटे और उनसे अन्य सामान भी छीन लिया.

पढ़ेंः डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिसिया तंत्र पर कई सवाल खड़े हुए हैं. पूरे घटनाक्रम से अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना के बाद किस प्रकार से घटनाएं बढ़ने लगी हैं.और लुटेरों के हौसले बुलंद हैं.

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.