झुंझुनू. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने वाले जिले के तीन संस्थान और तीन निजी चिकित्सकों को आज सम्मानित किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिन तीन संस्थाओं और तीन निजी डॉक्टरों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें विभाग आज सम्मानित किया गया है.
इन चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों का हुआ सम्मान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलानी के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सीएचसी चिड़ावा के प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर की प्रभारी डॉ. ललिता शर्मा को पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही निजी चिकित्सकों का पुरुस्कार डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. इंदु शर्मा और डॉ. ज्योति मोखरिया को भी सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल
निजी चिकित्सा संस्थान निभाएं अपनी भूमिका
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुर्जर ने उपस्थित निजी चिकित्सकों से आह्वान किया कि निजी डॉक्टर महीने में एक दिन अपनी निशुल्क सेवाएं देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाए. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर महीने 9 तारीख को सभी पीएचसी, सीएचसी और डीएच पर मनाया जाता है, जहां पर निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं. निजी चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवाएं दे सकते हैं. इस अवसर पर जिले में बाल लिंगानुपात में सर्वाधिक सुधार करने और पीसीपीएनडीटी एक्ट पालना करवाने पर खेतड़ी बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव को भी सम्मानित किया गया.