डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की ओर से रविवार को होली मिलन कार्यक्रम और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना के निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम और पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना मौजूद रहे.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने विधानसभा बजट और वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान डूंगरपुर जिले में दी गई. सौगातों पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि प्रदेश का वागड़ क्षेत्र पर हमेशा से ही सीएम अशोक गहलोत की छत्र छाया रही है. विधानसभा बजट और वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान सीएम गहलोत ने खेल, शिक्षा, सड़क, पानी, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्र में घोषनाएं की हैं. सीएम की इन घोषणाओं से आने वाले समय में डूंगरपुर जिला चहुमुखी विकास की ओर आगे बढे़गा.
यह भी पढ़ें- भरतपुर के एक होटल के कमरे में मिला प्रेमी युगल का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
वहीं इस मौके पर राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने भी सीएम अशोक को क्षेत्र की घोषणाओं के लिए उनका आभार जताया और राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की गतिविधिओं के बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, पेयजल और सड़क सहित कई कामों की घोषणाएं की, जिससे आने वाले समय मे जिले के हर एक व्यक्ति को राहत और फायदा मिलेगा.