दौसा. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी दौसा के दौरे पर आए. इस दौरान कांग्रेसियों ने घनश्याम तिवाड़ी का माला पहनाकर स्वागत किया. तिवाड़ी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में देश की सर्वोच्च सावधानी संस्थाएं भी खतरे में है.
घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्थाएं भी खतरे में हैं. यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है. हमने देखा है कि सर्वोच्च न्यायालय, रिजर्व बैंक, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जैसी देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्थाएं भी भाजपा की सरकार में खतरे में रही हैं उन पर भी प्रहार किया गया है. जिनसे इस सर्वोच्च संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म होती है, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ता है इसलिए इस चुनाव को हमें लोकतंत्र की रक्षा के हित में मानकर वोट करना है.
तिवाड़ी ने कहा कि यह इस समय बदलाव की बयार चल रही है. जिस पार्टी की उन्होंने 50 साल सेवा की उसे छोड़कर वह आ गए. भाजपा छोड़ने की अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय के बाद उस पार्टी को छोड़ने पर मेरे मन पर क्या गुजरी है. वह मुझे पता है. लेकिन, लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर अपने आप को अगर कोई नुकसान हो रहा है तो वह कर लेना चाहिए. आपको बता दें कि दौसा से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सविता मीणा के समर्थन में तिवाड़ी दौसा आए. तिवाड़ी ने कहा कि मैं पिछले 5 साल से भारतीय जनता पार्टी के अंदर रहकर उसके खिलाफ लड़ता रहा हूं. इसलिए भाजपा का मेरे खिलाफ कुछ भी बोलना अनुचित है.